कोरोना यात्रा: अर्दली से मेमसाहब, फिर साहब, तब बाकी स्‍टाफ

दोलत्ती

: गजब यात्रा तय कर रहा है कोरोना का वायरस, हंगामा खड़ा कर दिया : साहब गये थे अपना मकान देखने आगरा, तोहफा ले आया अर्दली :
कुमार सौवीर
लखनऊ : कोरोना का वायरस कितना खतरनाक होता है, इसका अहसास भारत ही नहीं, पूरी दुनिया जान चुकी है और उसके नाम से थर्राने भी लगी है। लेकिन यह वायरस किस-किस पायदान से होकर अपना सफर तय कर सकता है और कितनी ऊंची-नीची जमीन पर यात्रा कर सकता है इसका अहसास अब यूपी को हो रहा है।
यूपी के एक बड़े अहम महकमे के एक बड़े अफसर के घर से लेकर दफ्तर तक पहुंच चुकी इस आफत ने पूरे महकमे को झकझोर दिया है। अब हालत यह है कि केवल साहब और उनकी मेमसाहब और उनका अर्दली ही नहीं, बल्कि साहब के दफ्तर कार्यरत और आने-जाने वाले लोगों में भी संक्रमण की आशंका काफी बतायी जाती है। फिलहाल मामला खामोश ही बनाये रखा जा रहा है।
दोलत्‍ती संवाददाता सूत्रों के अनुसार लखनऊ में तैनात इस महकमे के एक बड़े अफसर पिछले दिनों आगरा गये हुए थे। बताते हैं कि उनका घर भी आगरा में ही है। इतना ही नहीं, साहब का एक नया मकान भी आगरा में ही बन रहा है। इसलिए साहब बहादुर जी अपना मकान बनाने की तैयारियों को जांचने-परखने के लिए अक्‍सर आगरा धमक पड़ते हैं। अब चूंकि उनका क्षेत्राधिकार भी आसपास ही है, इसलिए वे अपनी यह यात्रा हमेशा सरकारी ही बनाते हैं। इससे फायदा यह होता है कि उनकी यह सरकारी कार और उनका अर्दली भी उनके साथ सहज उपलब्‍ध हो जाता है।
लेकिन पिछले दिनों आगरा यात्रा से लौट कर जब साहब लखनऊ वापस आये, उसके दो-तीन दिनों बाद ही उसको तेज बुखार और खांसी की शिकायत हो गयी। लेकिन साहब ने उसे सामान्‍य खांसी-बुखार ही समझा। मगर उसके तीन दिन बाद जब उनकी मेमसाहब को भी खांसी, बुखार की शिकायत होने लगी, तो साहब के कान खड़े हुए। उन्‍होंने मेमसाहब और अर्दली का कोरोना टेस्‍ट कराया। लेकिन इसके पहले कि कोरोना का परिणाम आ पाता, साहब भी तेज बुखार और खांसी से बेहाल हो गये। नतीजा उनका भी कोरोना टेस्‍ट कराया गया।
कहने की जरूरत नहीं कि इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, तो उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद परिवार के बाकी सदस्‍यों का भी कोरोना टेस्‍ट कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, साहब के दफ्तर में काम करने वाले सारे लोगों को भी छाना-बीना जा रहा है जिन्‍हें खांसी और तेज बुखार की शिकायत हो रही हो। दोलत्‍ती सूत्र बताते हैं कि आगरा से लौटने के बाद जिन-जिन भी लोगों से उनकी भेंट हुई है, उनकी भी जांच करायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *