कोरोना तुम बेफिक्र रहो, अफसर ही बेडा गर्क करेंगे

दोलत्ती


: विदेश से लौटी बेटियों की सूचना छिपा ली आला अफसर ने : पीलीभीत में तो पीएम की अपील की नाक काट ली डीएम-एसपी ने-3 :
कुमार सौवीर
लखनऊ : (गतांक से आगे)यूपी में एक आला आईएएस अफसर है, जो उप्र सचिवालय से लेकर दिल्ली, नोएडा और मेरठ जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के लिए बने प्राधिकरणों में भी अपने डैने फैलाये बैठा है। बैठा क्या, बाकायदा कुण्डली मारे बैठा है। अभी तीन हफतों के पहले ही यह अफसर अपने दो बेटियों को लेने हवाई-अडडे पर गया था। इनमें से एक बेटी 12 मार्च को लंदन से लौटी थी, जबकि दूसरी बेटी 18 मार्च को पेरिस से लौटी थी। इन घर-वापसी का मकसद था यह कि यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों से बेटियों को भारत में अपने घर बुला दिया जाए। लेकिन यह अफसर अपनी बेटियों को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचा, बेटियों को रिसीव किया, लेकिन उन्हें कोरंटाइन नहीं किया और उनकी अनिवार्य रूप से दी जाने वाली खबर सरकारी एजेंसियों को नहीं दी। सूत्र बताते हैं कि यह अफसर उसके बाद लखनऊ भी आया, और कई मीटिंग्स में भी शामिल हुआ। ऐसे अफसरों के बल पर यूपी में कोरोना वायरस से निपटने का जिम्मा है। और बाबा जी का घण्टा इसी को ही तो कहा जाता है।
पीलीभीत में तो डीएम और एसपी ने तो कोरोना संक्रमण से जूझने के लिए जो तरकीब इस्तेमाल कीं, उससे तो पतुरिया-हिजडे भी शर्म से पानी-पानी हो सकते हैं। दरअसल रविवार लोग देशवासी अपनी बाॅलकनी या अहाते में आकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के सम्मान में शंख, ताली और घंटे बजा रहे थे तो दूसरी तरफ पीलीभीत के डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी अभिषेक दीक्षित शंख, घंटा-घडियाल लेकर अपने लौंडे-लफाडियों के साथ नाचते-घूमते सड़क पर उतरे। अफसरों को देख नागरिक भी सडक पर उतर पडी और इस अभियान की नाक ही कटा दी गयी।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि लोगों को सामााजिक दूरी बनाना है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में मदद मिले। अब डीएम और एसपी के ही इस तरह से भीड़ का नेतृत्व करने पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे है। इसके पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को भी लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से कहा कि वे नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करें और ”लॉकडाउन को अब भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। लेकिन पीलीभीत के डीएम और एसपी ने इस आइसोलेशन को मेला में तब्दील कर दिया। बात खुली तो अब यह दोनों लोग घुग्घू-बंदर की तरह अपनी सफाई देने में जुटे हैं। (क्रमश:)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *