कोरोना-मय भयो जागरण के आगरो संस्करण

दोलत्ती


: कोरोना-माई की भव्य शोभा-यात्रा निकल रही है ताजनगरी में दैनिक जागरण के दफ़तर और प्रेस में : सिटी चीफ समेत करीब एक दर्जन कर्मचारी कारंटाइन में : दूसरे जिलों में छपने लगा अखबार :
कुमार सौवीर
लखनऊ : कोरोना-माई का प्रकोप अब आगरा के दैनिक जागरण में जालिम पादशाह औरंगजेब की करतूतों की तरह फैलता जा रहा है। खबर है कि यहां के एक बडे पत्रकार समेत करीब एक दर्जन कर्मचारियों और पत्रकारों को कोरोना माई ने अपने संक्रमण की आशीर्वाद-वर्षा कर डाली है। इन सभी को फिलहाल कारंटाइन कर दिया गया है और उनकी जांच के लिए नमूना ले लिया गया है। वैसे आशंका इस बात की भी है कि यहां के बाकी पत्रकारों, कर्मचारियों, प्रेसकर्मियों और उससे जुडे लोगों में भी यह महामारी संक्रमण फैल चुका होगा। इसकी भी जांच चल रही बताया जाता है। दोलत्ती संवाददाता को सूत्रों ने आशंका जतायी है कि प्रेस कर्मचारियों के जरिये यह कोरोना संक्रमण अखबार के सर्कुलेशन प्रभाग से होते हुए हॉकर्स तक भी पहुंच सकता है।
आगरा के दैनिक जागरण में फिलहाल गहरा सन्नाटा है। वजह है कि यहां के करीब एक दर्जन कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण हो चुका है। दोलत्ती संवाददाता के अनुसार सूत्र बताते हैं कि संक्रमित लोगों में यहां के सिटी चीफ अनुपम चतुर्वेदी समेत कई पत्रकार भी शामिल हैं। संक्रमण प्रेस के कई कर्मचारियों में भी फैल चुका है। इन सभी को कोरंटाइन किया जा चुका है। इतना ही नहीं, प्रेस ने तय किया है कि इस प्रेस को फिलहाल बंद कर​ दिया जाए। लेकिन इसके विकल्प के तौर पर यह अखबार अब आगरा के बजाय मथुरा और अलीगढ के प्रेस में भी छपना शुरू हो सकता है।
आपको बता दें दैनिक जागरण के अलावा बाकी सारे अखबारों ने अपने स्टाफ को घर से ही काम करने का आदेश कर रखा है। लेकिन जागरण ने ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं की। एक कर्मचारी ने बताया कि दफ़तर पर काम कराने के लिए बुलाने के बावजूद संस्थान ने अपने कर्मचारियों को केवल सेरेटराइजर की शीशी गेट पर रखवा कर ही अपने दायित्व की इतिश्री समझ ली थी।
नतीजा है यह संक्रमण। दोलत्ती के अनुसार यह संक्रमण अगर तत्काल नहीं रोका जाएगा, तो इसके भयावह नतीजे निकल सकते हैं। वैसे ताजा खबर है कि इस संक्रमण की खबर को जागरण ने दबाने की पूरी कोशिश कर डाली है। दोलत्ती को एक सूत्र ने बताया है कि इस अखबार ने फिलहाल अपने संस्थान के अपरिहार्य स्टॉफ के अलावा बाकी सारे कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *