बोले, अपराधी पछताएंगे। और नवेली बहू को पकड़ लाये

दोलत्ती

: कानपुर पुलिसकर्मी हत्‍याकांड में एडीजी उवाच ? : नौ दिन पहले ही तो शादी हुई थी खुशी की, आज वह बेगुनाह हिरासत में : ऐसी हरकतें समाज में पुलिस की छवि बिगाड़ देंगी :

कुमार सौवीर

लखनऊ : पुलिस का काम होता है एक्‍शन लेना, बयानबाजी करना नहीं। लेकिन यूपी में कानून-व्‍यवस्था का जिम्‍मा सम्‍भाले कोई अफसर जब धमकी देने जैसा बयान देने लगे तो समाज को सहम जाना चाहिए। अपर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज एक प्रेस-कांफ्रेंस में ऐसी ही धमकी दे डाली। प्रेस कांफ्रेंस में उन्‍होंने कानपुर में मारे गये सीओ समेत आठ पुलिसवालों की हत्‍या के साथ ही साथ घटना के जिम्‍मेदार दुर्दान्‍त अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों की खोजबीन पर चल रही पुलिस की कवायदों पर चर्चा तो की, लेकिन इसी बीच धमकी भी दे डाली कि अब वे ऐसी कार्रवाई करेंगे कि अपराधियों को अपने किए पर पछतावा होगा।
इस तरह की धमकी कोई नेता या मंत्री दे, तो बात समझ में आती है। लेकिन जब ऐसी बात पुलिस का कोई आला अफसर करने लगे तो अचरज के साथ यह भी लगने लगा कि हमारा समाज अब खतरनाक मोड़ पर जा रहा है। एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था की इस प्रेस-कांफ्रेंस के साथ ही पुलिस ने अमर दुबे की नवेली पत्‍नी शशि को हिरासत में ले लिया है। शशि हमीरपुर के मौदहा में सात जुलाई को हुई एसटीएफ की मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे की पत्नी है। आपको बता दें कि दो जुलाई में कानपुर हादसे के तीन दिन पहले यानी 29 जून को ही अमर दुबे और शशि की शादी हुई थी। ऐसी हालत में अब सवाल उठने लगे हैं कि कानपुर हादसे में शामिल रहे अमर दुबे की पत्‍नी शशि का उस हादसे से क्‍या लेना-देना हो सकता है। जानकारों का कहना है कि नवेली पत्‍नी शशि के साथ हो रही यह कार्रवाई दरअसल पुलिस का फ्रस्‍टेशन है, और इसका नकारात्‍मक प्रभाव पुलिस की छवि पर पड़ेगा।
एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस को बताया कि यूपी पुलिस फरीदाबाद में गिरफ्तार तीनों बदमाशों को पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे पूछताछ करेगी। प्रशांत कुमार ने हमीरपुर, कानपुर और फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारियों और मारे गए बदमाश के बारे में जानकारी दी और कहा कि ऐसी कार्रवाई करेंगे कि अपराधियों को अपने किए पर पछतावा होगा। ज्ञातव्‍य है कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में 2-3 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। 3 जुलाई की सुबह 2 बदमाश मारे गए, जिनसे पुलिस की एक ग्लाक पिस्टल और एक लाइसेंसी रायफल बरामद हुई। बुधवर को हमीरपुर में 50 हज़ार का इनामी अपराधी मौदहा में अमर दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। कानपुर से 50 हज़ार का इनामी श्यामू बाजपेयी और वारदात में नामज़द जहान यादव गिरफ्तार हुआ है। एक अन्य आरोपी संजीव दुबे भी गिरफ्तार हुआ है। अमर के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है। उन्‍होंने बताया कि 2-3 जुलाई की रात पुलिस के तीन असलहे लूटे गए थे। लूटे गए असलहों में से 3 पिस्टल बरामद कर ली गई है। लेकिन एक एके-47 और एक इंसास रायफल अब तक नहीं मिली है।
एडीजी ने कहा कि कानपुर की घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम अपने साथियों की शहादत को जाया नहीं होने देंगे। कानून के दायरे में पूरी कार्रवाई होगी. ऐसी कार्रवाई करेंगे कि अपराधियों को अपने किए पर पछतावा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *