विकास दुबे के शार्प-शूटर का हाथ थाम लिया अखिलेश यादव ने

दोलत्ती

: कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्‍या करने वाले विकास दुबे के शार्प-शूटर का हाथ थामे हैं अखिलेश : विकास गैंग का सर्वोच्‍च सदस्‍य है गुड्डन त्रिवेदी : माना कि जांच अधिकारी अपराधी है, लेकिन अखिलेश यादव क्‍या हैं :

दोलत्‍ती संवाददाता

कानपुर : बिकरू गांव में क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसवालों क नृशंस हत्‍या पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने गहरा दुख जताया था। इतना ही नहीं, अखिलेश ने यह भी कहा था कि योगी सरकार की जिम्‍मेदारी है कि वह झूठे तरीके से निर्दोष लोगों को फर्जी पुलिस मुठभेड़ में मारने का अभियान नहीं छेड़े।

उन्‍होंने कहा कि यूपी में सत्‍ता और अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्‍स दौर में है, जहां न तो पुलिस को मारने वाले दुर्दान्‍त अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकीसंलिप्‍तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्‍ध है। ऐसे में तथाकथित निष्‍पक्ष जांच भी उनसे करायी जा रही है जो खुद कठघरे में खड़े हैं।

आपको बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में पुलिसवालों की नृशंस हत्‍या के बाद से केवल सरकार, पुलिस ही नहीं, बल्कि पूरा प्रदेश ही सन्‍नाटे में है। लेकिन इसी बीच इस दर्दनाक माहौल पर किसी तीखी मिर्च की तरह छिड़क कर पूरे देश-प्रदेश की जनता के घाव पर एक नयी दर्दनाक टीस भर डाली समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की एक फोटो ने।

इस फोटो में विकास दुबे का सबसे अहम सदस्‍य और शार्प-शूटर गुड्डन त्रिवेदी समाजवादी पार्टी के साथ बैठा है। इतना ही नहीं, अखिलेश यादव उस शार्पशूटर अपराधी का हाथ अपने हाथों में थामे हुए बिलकुल गदगदायमान थे। आपको बता दें कि यह वही गुड्डन त्रिवेदी है, जिसकी फोटो विकास दुबे के गिरोह के शार्प-शूटरों के साथ पुलिस ने जारी की है। इस फोटो-कोलॉज में गुड्डन त्रिवेदी की फोटो बीचोंबीच दर्ज है।

भाजपा के एक प्रवक्‍ता ने इस फोटो पर एक तीखा कमेंट किया है। उन्‍होंने अखिलेश और गुड्डन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह गुड्डन त्रिवेदी हैं, अखिलेश यादव जी इन्हें समाजवादी परिवार का हिस्सा बना रहे हैं। इसकी कीमत प्रदेश के 8 जांबाज पुलिसवालों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। माफिया का संरक्षण करने वाले समाजवादियों का आज पुलिसिया कार्रवाई पर छाती पीटना वाजिब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *