भागा कोरोना-रोगी, पीपीई पहने डॉक्‍टर बेहाल

दोलत्ती

: कोरोना-घंटा बजौव्‍वर डीएम का ओएसडी भया कोरोनामय : घण्टा-घड़ियाल पीटने वाले पीलीभीत डीएम का आधा शहर बैरिकेटिंग में जाम :
दोलत्ती संवाददाता
पीलीभीत : यह है पीलीभीत का सबसे बड़ा बाबू यानी डीएम, और यह है इस बड़ा बाबू की कोशिशों का नंगा सच। पहले जनता कर्फ्यू के दौरान दिन भर कप्‍तान और अपने अधीनस्‍थ अफसरों के साथ घण्टा-घड़ियाल बजाते हुए गो-कोरोना, गो कोरोना का जुलूस निकालने वाले के नाम पर पूरे उत्तरप्रदेश में ख्याति बटोरने में माहिर बड़े बाबू की कारस्‍तानियां शहर पर काफी भारी पड़ चुकी हैं। शहर के लगभग हर मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज का आंकड़ा 43 है और कल 32 था। आधा शहर बेरिकेटिंग लगा कर ठप पड़ा है।
सूत्रों का कहना है कि गो-कोरोना, गो-कोरोना का कीर्तन करने वाले डीएम अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा छिपा रहे हैं। हालत तो यह है कि पिछले 2 दिन से कोरोना संक्रमितों की लिस्ट ही अपडेट नहीं हो रही है। जबकि अन्य जिलों में प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन में संक्रमितों का आंकड़ा मीडिया के माध्यम से जारी किया जाता है। ऐसे आंकड़े छिपाने से तो बढ़ेगा, संक्रमितों का आंकड़ा। पता नही इस जिले का कुछ अलग ही हिसाब किताब चल रहा है। और आज कोविड हॉस्पिटल से एक कोरोना संक्रमित भी चकमा देकर भाग गया। उसे पकड़ने के लिए पीपीई किट पहने डॉक्टर्स इधर से उधर घूम रहे है। इस जिला पीलीभीत मे बहुत झोलझाल चल रहा है। पता नही क्या होगा इस जिले का।
बताते हैं कि अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हिसाब हो रहा है बिल्कुल। अब ये भी सुगबुगाहट है कि डीएम के ओसडी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कंटेन्मेंट जोन में धड़ल्ले से हॉस्पिटल चलाने वाले एक डॉक्‍टर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिस से शहर भर के लोगों में भय की स्थिति तो बनी हुई है।
वास्तविक रूप में देखा जाए तो पीलीभीत की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं। यह उस जिले की हालत है, जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से रोकथाम में पीलीभीत को मॉडल जिले का रूप देकर की थी। वहां कंटेन्मेंट जोन में लोग बल्लियाँ हटा कर कार व दोपहिया वाहन निकालते वीडियो में साफ नज़र आ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। साथ ही कोविड अस्पताल से संक्रिमत लोगों के फरार हो जाने जैसी घटनाएं यहां की व्यवस्थाओं की पोल खोल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *