कोरोना ने सूंघा, तो जागरण ने पत्रकारों को चबाया

दोलत्ती

: अरे थोड़ा पता तो करो कि जागरण के दर्जन कर्मचारी कहाँ लापता हैं : दो दर्जन से ज्‍यादा जागरणकर्मी कोरोना के आलिंगन में, असमंजस की हालत :
दोलत्‍ती संवाददाता
गोरखपुर : खबरदार जो अपना पता जागरण में दर्ज कराया, काट कर हाथ में रख दिया जाएगा। बीमार हो तो कोरोना हो गया है, तो उसमें हम क्‍या करें ? कामधाम ठीक से करते नहीं हो, सतर्कता की जरूरत तक नहीं समझते हो और अब जब कोरोना ने डंस लिया, तो अब लगे पुक्‍क-पुक्‍क करने। तुम हमको खुरचने की कोशिश करोगे, तो हम तुम्‍हारी गर्दन ही धड़ से अलग कर देंगे। आज दो दर्जन लोग लम्‍ब-लेट हो गये हैं, तो होते रहें। आदमी नहीं मिले, तो अखबार बंद कर देंगे, जरूरत पड़ी तो नये लोगों को भर लेंगे लेकिन अब तुम जैसे लापरवाहों को साथ नहीं रखेंगे।
यह लहजा है दैनिक जागरण प्रबंधन का। दोलत्‍ती संवाददता के साथ बातचीत करते हुए दैनिक जागरण के गोरखपुर संस्‍करण में कार्यरत कई पत्रकारों ने आज अपनी व्‍यथा सुनायी। तो सबसे पहले यह संस्‍कृति दैनिक जागरण गोरखपुर में संपादकीय मार्केटिंग और एकाउंट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सबकी जांच एंटीजन किट कराई गई थी।
बताते हैं कि सबसे पहले एक डिजायनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिर भी प्रबंधन ने कामकाज बंद नहीं कराया। इसी का नतीजा रहा कि मार्केटिंग के रुपेश गुप्ता नागेंद्र धर द्विवेदी एकाउंट की रंजना गुप्ता संपादकीय के कामतानाथ मिश्रा व प्यून विशाल भी संक्रमित हो गए। यही नहीं दैनिक जागरण प्रबंधन ने प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए झूठ भी बोला है। रुपेश गुप्ता ने दैनिक जागरण का पता लिखवाया था तो प्रबंधन ने नाराजगी जता दी। इसके बाद दैनिक जागरण के किसी भी कर्मचारी के नाम के आगे संस्थान का नाम नहीं लिखा गया। सबके घर का पता लिखवाकर जांच कराई गई ताकि प्रशासनिक कार्रवाई से बचा जा सके।
सूत्रों के मुताबिक कामतानाथ मिश्रा व विशाल ने पंजीकरण के समय दैनिक जागरण लिखवाया था। लेकिन एक रिपोर्टर ने संस्थान का नाम कटवाकर उनके घर का पता लिखवा दिया। इससे प्रबंधन की संवेदनहीनता समझी जा सकती है।
उधर पता चला है कि दैनिक जागरण के पत्रकार सौरभ मिश्र सहित 22 से ज्‍यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उनके अलावा कामतानाथ मिश्र, चालक अवधेश, रंजना गुप्ता, रूपेश गुप्ता, नागेंद्र धर द्विवेदी तथा एक अन्‍य समेत संपादकीय के आधा दर्जन लोग छुट्टी पर चल रहे है। कारण पता नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *