अपनों में बेवफा खोज रही हैं औरतें

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

खाडी देशों में मुंह मारते पतियों की जासूसी कराती हैं महिलाएं

कार और आफिस में जासूसी के उपकरण लगाने का चस्‍का

परस्‍पर अविश्‍वास के चलते कतर जैसे देशों में पारिवारिक विघटन का खतरा

सामान्‍य तौर पर आर्थिक रूप से बेहद सम्‍पन्‍न और दिमागी तौर पर विकसित समझे जाने वाले खाडी देशों में पारिवारिक अविश्‍वास बहुत तेजी से बढ रहा है। इस अविश्‍वास को भडका रही हैं वहां के पुरूषों की लम्‍पट हरकतें और उनपर बेयकीनी पर आमादा महिला।  जानकार बताते हैं कि इस हालत के चलते इस पूरे खाडी इलाके में पारिवारिक असंतुलन की हालत पैदा होती जा रही है।

खाड़ी के देश कतर में बहुत सी महिलाएं उच्च तकनीकी उपकरणों की मदद से अपने शौहरों की जासूसी कर रही हैं। द पेनिनसुला समाचारपत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये महिलाएं अपने शौहर की किसी गलत हरकत को पकड़ने के लिए पेन, सिगरेट लाइटर और अन्य वस्तुओं में गुप्त रूप से लगाए गए खुफिया कैमरों की मदद ले रही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ महिलाएं अपने पतियों की कार में भी खुफिया कैमरा लगा रही हैं जिससे कि उनकी संदिग्ध हरकतों पर नजर रखी जा सके। साक्षात्कार में कुछ महिलाओं ने बताया कि उनकी कुछ दोस्तों या सहयोगियों ने स्वीकार किया कि वे अपने पति के चरित्र पर शक के चलते उनकी जासूसी कर रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बेटी ने जब अपने पिता की जासूसी की तो उसने पाया कि उसके पिता के एक अन्य महिला से संबंध हैं। इसके चलते उसे न केवल सदमा लगा बल्कि उसके मन में अपने पिता के प्रति सम्मान भी कम हो गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *