अवनीश अवस्‍थी जी ! लेकिन यह बच्‍ची तो खून के आंसू बहा रही है

बिटिया खबर

: योगी का राज, योगी का इलाका, योगी की बेटी। सिपाही ने कराया चार एबॉर्शन : सौ फीसदी का आंकड़ा संशोधित कर लें गृह सचिव, तो हकीकत साफ हो : पीडि़ता की पीड़ा पर मलहम लगाने के बजाय पुलिसवाले गिरोहबंद, धमकी और छापामारी : चार साल तक यौन-शोषण :

कुमार सौवीर

लखनऊ : जिससे शादी करके जिन्‍दगी के सुनहले सपने बुने थे, उसने सिर्फ देह का इस्‍तेमाल किया। सपनों को खिलौना और उसके बहाने शरीर के साथ ही जीवन को भी खिलवाड़ बना डाला। कभी झूठा वायदा दिया गया तो कभी पैसा देने का आश्‍वासन। हर बार मामला रफा-दफा किया जाता। कभी घर में पिटाई तो कभी दिनदहाड़े सड़क पर मारपीट, तो कभी पुलिस आफिस में ही उस लड़की को बाल पकड़ कर पीटा। चार बार अबॉर्शन कराया। उसने जब खुला विरोध करना शुरू किया, तो युवती के घर पहुंच कर उनके घरवालों को भी मारपीट कर उन्‍हें जान से मार दिये जाने की धमकी दी गयी। इसी में चार बरस तो बीत ही गये। और इसी बीच में वह जब सब हो गया, जो किसी लड़की के सर्वनाश से कम नहीं होता है।
लेकिन अब प्रदेश के गृह विभाग का जिम्‍मा सम्‍भाले अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी का दावा है कि प्रदेश में

योगी का राज, योगी का इलाका, योगी की बेटी। योगी-पुलिस ने कराया चार एबॉर्शन

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सौ फीसदी सजा की व्‍यवस्‍था हो गयी है। मगर सच तो यह है कि गोरखपुर की इस बेटी ने जब अपने यौन-शोषण और उत्‍पीड़न का विरोध किया, तो देवरिया से लेकर गोरखपुर तक की पुलिस अभियुक्‍त के पक्ष में लामबंद हो गयी। हालत यह है कि उस पीडि़त युवती के पास एसटीएफ की ओर से फोन आता है, तो कभी किसी थाने से फोन कर उसे थाने पर आने को बुलाया जाता है। इसके बावजूद कि वह युवती अपने परिवार से अलग बाहर रहने लगी है, लेकिन पुलिसवालों ने अक्‍सर उसके घर पहुंच कर उसके मां-पिता और भाई-बहनों को धमकाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, गोरखपुर पुलिस की सायबर सेल के सिपाही से लेकर दारोगा तक उसको फोन करके धमकाया करते हैं।

नीतिका मूर्ख नहीं, भावुक थी। लुट गयी। पर अब जिन्‍दगी भर लड़ेगी

यह मामला है देवरिया का, जहां राहुल नाम का एक सिपाही गोरखपुर की नीतिका पांडेय नामक एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसके मौत की राह तक पहुंचा रहा है। हैरत की बात है कि महात्‍मा बुद्ध के पुत्र के नाम पर रखे अपने बेटे के राहुल नाम रखे सिपाही की करतूत पर शर्मिंदा होने के बजाय, उसका पिता और उसके परिजनों ने उस लड़की और उसके पिता समेत घरवालों को मार डालने की धमकी तक दे डाली है। इस मामले में राहुल के पिता, राहुल और राहुल के मित्र उस लड़की का दुश्‍मन बने हैं।
गोरखपुर में एक अस्‍पताल में अपने एक परिचित के इलाज के दौरान जब लड़की का परिचय राहुल से हुआ था। उसने अपना नाम राहुल कुमार बताया और कहा कि वह खलीलाबाद के यादव परिवार से है। बाद में बताया कि वह देवरिया के एक पुलिस थाने में सिपाही के पद पर पोस्‍टेड है। पीडि़त के मुताबिक कुछ ही दिनों बाद राहुल ने उससे शादी करने का वायदा कर उसे देवरिया आने-जाने का आग्रह किया। बताया कि देवरिया में उसका एक कमरा है। विश्‍वास पर अंधी वह लड़की अक्‍सर देवरिया आने लगी। शादी पर जब भी बात उठाती, तो राहुल उसको कुछ पारिवारिक विवाद बता कर उसे टाल देता। उस लड़की के अनुसार इस बीच उसके तीन गर्भ हुए, जिसे राहुल ने येन-केन-प्रकारेण उसका एबॉर्शन करा दिया।

आप खामोश रहे, तो हवन में राख बन जाएगी लड़की

चौथी बार जब वह लड़की गर्भवती हुई, तो राहुल ने फिर वह पेट सफाई का दबाव दिया, लेकिन लड़की ने उसकी बात साफ खारिज कर दी। उस पर राहुल दरिंदगी पर आमादा हो गया। मारपीट शुरू हुई और उसे घर से निकाल दिया गया। इसी बीच उसके पेट पर लातें मारी गयीं और नतीजा यह हुआ कि लड़की का गर्भ गिर गया। अस्‍पताल में जांच में पाया किया गया पेट में भारी प्रहार होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हताशा, गुस्‍सा और आक्रोश में भरी नितिका ने पुलिस में इस हादसे का मुकदमा दर्ज करने की अर्जी लगायी। यह भनक लगते ही उसका प्रेमी सकपका गया। उसने अपने परिचितों को भेज कर मामला निपटाने की कोशिश की। वे लोग नितिका के पास गये, बहलाया। कहा कि पुलिस-कचेहरी के चक्‍कर में तो वह अंतत: बर्बाद हो जाएगी। किसी के जेल जाने से उसे क्‍या लाभ होगा, इससे बेहतर होगा कि वह विवाद खत्‍मकर ले और मामला यहीं पर खत्‍म कर दे। विश्‍वास दिलाने के लिए नितिका को एक लाख का चेक और दो लाख तीस हजार रुपया नकद दिया गया।
भावुकता में वह मूर्खता के पाले में गिर पड़ी। उसे लगा कि उसके संकट अब खत्‍म होने वाले हैं, और उसके बाद वह अपनी जिन्‍दगी फिर नये तरीके से शुरू करेगी। लेकिन इस के बाद फिर से प्रेमी ने पलटवार करना शुरू कर दिया। उसने नितिका को फिर बेइज्‍जत किया। नितिका फिर पुलिस के पास गयी। यह देख कर राहुल के हाथ-पांव ठंडे होने लगे। समझौतों को नया दौर शुरू होगा। पक्‍का वायदा किया गया कि नितिका अदालत में बयान बदल दे, तो उसके फौरन उसकी परस्‍पर शादी करा दी जाएगी। नितिका ने बात मान ली। जज के सामने बयान दिया कि वह अब इस मामले पर कोई कार्रवाई करना नहीं चाहती है और उसी व्‍यक्ति के साथ ही शादी कर लेगी।
अदालत में मामला रफा-दफा हो गया, तो नितिका ने चेक उसे वापस कर दिया। इसी बीच उसके प्रेमी ने अपनी एक सख्‍त जरूरत बता कर उसे दी गयी सवा दो लाख रुपयों की रकम वापस मांग ली। जिन्‍दगी को सुनहले ढर्रे पर आती जिन्‍दगी का अहसास होता देख नितिका ने वह रकम वापस कर दी। लेकिन भावुकता से सराबोर भीगती नितिका यहां एक बार फिर मूर्ख साबित हुई, क्‍योंकि राहुल ने अपना काम निकलने के बाद उसे फिर घर से बाहर कर दिया।
उस लड़की का आरोप है कि इस बीच उसने एक महिला पुलिस कांस्‍टेबुल को अपने कमरे पर आपत्तिजनक हालत में देखा था। और उसके बाद से ही उस लड़की की जिन्‍दगी तबाह होने लगी। उसका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में पुरानी एफआईआर दर्ज के मामले को दोबारा खोले जाने का अनुरोध किया था, लेकिन अब तक पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। युवती का कहना है कि जब तक राहुल को जेल नहीं भेज पायेगी, शांत नहीं रहेगी।

3 thoughts on “अवनीश अवस्‍थी जी ! लेकिन यह बच्‍ची तो खून के आंसू बहा रही है

  1. सवाल इस बात का हैं कि ये आंकड़ा अवस्थी जी को दिया किसने बांचने के लिए
    उससे भी बड़ा सवाल य़ह हैं कि अवस्थी जी ने बगैर आंकड़े कि जांच पड़ताल किए बगैर ही बांच दिया
    निष्कर्ष य़ह निकल कर आता है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपना काम सही से नहीं कर रहा है

  2. आपकी लेखनी में दम है। आज के समय मे हर कोई ऐसा नही लिख सकता। अपनी वेबसाइट के लुक में थोड़ा सा बदलाव करिए मतलब कुछ पेज क्रिएट करिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ सके। मैं भी एक स्वतंत्र पत्रकार हूँ। लेकिन आप की तरह लिखने की कला मेरे पास नही है। आपने बहुत शानदार लिखा है। मेरे पोर्टल पर भी विजिट करे
    https://smartkhabari.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *