आम आदमी की आवाज बना पत्रकार, तो अवाम ने उसे कांधे पर बिठाया

बिटिया खबर
: अम्‍बेडकर नगर के पत्रकार प्रवीन उपाध्‍याय को मिला सार्वजनिक सम्‍मान : रामपुर मनेथू गांव की बिसुई नदी पर प्रस्‍तावित पक्‍के पुल को लेकर राजनीतिक दांवपेंच पर ग्रामीणों की लड़ाई लड़े प्रवीन :

दोलत्‍ती संवाददाता
अम्‍बेडकर नगर : किसी भी व्‍यक्ति को जीवन का चरम सुख तब मिलता है, जब वह अपने प्रयासों को लेकर आम आदमी में पुरस्‍कृत होने लगता है। खास कर तब जब यह व्‍यक्ति आम आदमी की आवाज माना जाता हो। यानी पत्रकार। मगर पत्रकारों की भारी भीड़ में अचानक एक अनोखा व्‍यक्तित्‍व बनना किसी भी पत्रकार के जीवन की सबसे बड़ी जीत होती है।
अम्‍बेडकर नगर के एक पत्रकार के साथ ठीक ऐसा ही हुआ। यह पत्रकार हैं प्रवीण उपाध्‍याय। यहां की बिसुही नदी पर बने पक्‍के पुल को लेकर जो युद्ध प्रवीण ने लड़ा, उसका परिणाम बेहद सुखद निकला। आम आदमी का दिल जीत दिया पत्रकार प्रवीण उपाध्‍याय ने। प्रवीण की कोशिशों को यह पुल अपने अंजाम तक पहुंचा और इसी के साथ ही प्रवीण की ख्‍याति भी परवान तक पहुंचाने लगी। आम आदमी ने प्रवीण की कोशिशों को पहचाना और उसे सम्‍मानित भी किया।
प्रवीण ने अपनी वाल पर अपनी यह खुशी कुछ इस तरह व्‍यक्‍त की है। प्रवीण ने लिखा:- जीवन का सुखद पल। जब आम जनता ने मुझे एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया। बहुत अच्छा लगा। क्योंकि पत्रकारिता क्षेत्र में पहला सम्मान मिला वो भी ग्रामीण जनता की तरफ से, लाज़मी है उत्साहित होना। अब इस सम्मान का लगे हाँथ राज भी जान लीजिए। कुछ महीने पूर्व जिले के भीटी तहसील क्षेत्र के रामपुर बनेथू गांव के पास स्थित बिसुई नदी पर बनने वाले पक्के पुल को अन्यत्र बनाने के लिए कुछ लोगो द्वारा काफी विरोध किया गया। जिसको लेकर बनेथू और आसपास के लोगों पूर्व में निर्धारित स्थान पर ही पुल बनने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन की किया था। उनकी आवाज को ऊपर पहुंचाने में मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रचारित और प्रसारित किया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी भूमिका अग्रणी रही। मैं उसी का एक छोटा सा सदस्य था। सो आज ग्रामीणों ने एक सादा समारोह और लाज़वाब समारोह कर भाई आशाराम वर्मा और मुझे इस सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया। हम दो भाई इस कार्यक्रम के आयोजक बैजनाथ यादव और सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद देते है, जो उन्होंने हमको इस लायक समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *