ऐसे बुना गया था हैदराबाद में फर्जी एनकाउंटर !

बिटिया खबर

: एक ट्विटर संदेश से चारों को मौत के घाट उतार दिया : मुठभेड के बाद से टिवटर हैंडलर लापता, साजिशों का पुलिंदा :

कुमार सौवीर

लखनऊ : हैदराबाद में हुए गैंगरेप के दिल दहलाने वाले हादसे से अभी पूरा देश उबल ही रहा था कि अचानक विषाद के साथ ही पूरा मुल्क हर्ष और उल्लास से चहकने लगा। एक ही साथ हर्ष और दुख पहली बार उमडने लगा। वजह थी गैंगरेप में पकडे गये चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया। खबर मिलते ही चारों ओर पुलिस की वाहवाही के नारे लगने लगे। मिठाइयां बंटने लगीं। महिलाओं ने पुलिसवालों के हाथों में राखियां बांधना शुरू कर दिया। एनकाउंटर को जायज ठहराया गया, जबकि उस पर सवालिया निशान लगाने वालों पर गालियां दी जाने लगीं।
लेकिन अब एक नयी खबर आ गयी है, जो एनकाउंटर-समर्थकों पर भारी तुषारापात हो सकता है। खबर यह है कि पुलिस ने जिस तरह इन चारों को मौत के घाट उतारा है, उसकी साजिश संभवत: उस ट्विटर से बुनी गयी है, जिसमें इस एनकाउंटर के तौर-तरीकों को सुझाने का तरीका बताया था। हैरत की बात है कि इस ट्विटर के हैंडलर ने अपने उस संदेश को इस एनकाउंटर के तत्काल बाद हटा कर एकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया।
इस ट्विटर हैंडलर का नाम है कोना फैन क्लब। इस हैंडलर ने पहली दिसंबर को एक संदेश ट्विटर पर दर्ज किया था। इस पोस्ट पर लिखा था कि, सर अगर आप इन अपराधियों को दंडित करना चाहते हैं तो उन्हें बलात्कार वाले घटनास्थल पर ले जाइये। बहाना यह लीजिए कि आप उनको साथ लेकर ठीक उसी स्थान पर सीन:रिकंस्ट्रक्शन करना चाहते हैं, जहां डॉ प्रियंका को जलाया गया था। और मुझे पूरा यकीन है कि उस वक्त वे अभियुक्त मौके से भागने की कोशिश करेंगे। ऐसी हालत में पुलिस के पास उन लोगो को गोली मारने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचेगा। कृपया इस बारे में एक बार सोचियेगा।
और अब आशंकाएं उभरने लगी हैं कि कहीं उसी या ऐसी ही किसी आशंकाओं से ही प्रेरणा लेकर हैदराबाद पुलिस ने यह करतूत को अंजाम तक पहुंचा दिया। आशंकाएं इसलिए भी ज्यादा मजबूत मानी जा रही हैं, क्योंकि कोना फैन क्लब की पोस्ट पर जो भी तरीका सुझाया गया था, ठीक उसी तरह से ही पुलिस ने कर डाला। इतना ही नहीं, हैदराबाद पुलिस की इस करतूत के ठीक बाद से ही कोना फैन क्लब का ट्विटर हैंडलर लापता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *