प्रतापगढ़ में राजा भैया के सुरक्षा गार्ड समेत 7 लोग दबोचे

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

डीएसपी हत्‍याकांड में राजा के करीब क्‍या खोज रही है सीबीआई

: पकड़े लोगों को ही हत्‍या का आरोपी बताया है जांच एजेंसी ने : परवीन ने कहा मामले की तह तक पहुंचने वाली है सीबीआई : जब कोई सम्‍पर्क नहीं जुड़ रहा फिर राजा की घेराबंदी में क्‍यों जुटी है सीबीआई :

प्रतापगढ़ : सीबीआई ने कुंडा के डीएसपी जिया-उल-हक की हत्या के सिलसिले में आज सपा सरकार के पूर्व मंत्री और निर्दल विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सुरक्षा गार्ड समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि सात लोगों ने कथित तौर पर भीड़ को डीएसपी की हत्या के लिए उकसाया जो ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंचे थे। डिप्‍टी एसपी की पत्‍नी परवीन ने कहा है कि सीबीआई अब मामले की तह तक पहुंचने लगी है। जबकि राजा भैया के करीबियों का कहना है कि जब इस पूरे मामले में अभी तक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया का कोई भी सम्‍बन्‍ध नहीं जुड़ पाया है तो आखिरकार सीबीआई इस मामले में क्‍यों राजा के पास ही घेरा बना रही है।

बहरहाल, इन लोगों की यह गिरफ्तारी सीबीआई टीम ने दोपहर बाद की। इससे पहले इस टीम ने कई लोगों से गहरी छानबीन भी की। भरोसेमंद सूत्रों ने कहा कि भीड़ की कथित तौर पर अगुवाई भुल्ले पाल ने की थी जो प्रदेश के तत्कालीन मंत्री राजा भैया का सुरक्षा गार्ड है। हक की पत्नी ने अपनी प्राथमिकी में मुख्य आरोपी के तौर पर राजा भैया पर संदेह जताया था। सूत्रों के मुताबिक डीएसपी की हत्या के मामले में 13 अप्रैल को चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें नन्हे यादव का बेटा, दो भाई और घरेलू नौकर शामिल हैं। अब तक मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज गिरफ्तार किये गये लोगों में छोटे लाल यादव, घनश्याम सरोज, रामलखन गौतम, रामाश्रय, शिवराम पासी, मुन्ना पटेल और बुल्ले पाल हैं।

छोटे, सरोज, गौतम और रामाश्रय ग्राम प्रधान नन्हे यादव के सहयोगी थे। डीएसपी की हत्या से कुछ घंटे पहले ही नन्हे यादव की हत्या कर दी गयी थी। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी नन्हे यादव और डीएसपी हक की हत्या की साजिश की जांच में लगी है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर पदस्थ हक 2 मार्च को नन्हे यादव की हत्या की खबर पाकर उसके घर पहुंचे थे। जब तक वह मौके पर पहुंचते, यादव की हत्या की खबर तेजी से फैल गयी और उसके घर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। पुलिस की कथित उदासीनता से भीड़ नाराज थी। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने हक की हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है।

डीएसपी ज़िया−उल−हक़ की पत्नी ने अपनी एफ़आईआर में राजा भैया पर संदेह जताया है। आज गिरफ़्तार किए गए सात लोगों में चार ग्राम प्रधान नन्हे यादव के सहयोगी थे। डीएसपी की हत्या के मामले में 13 अप्रैल को चार लोगों को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है जिनमें नन्हें यादव का बेटा, दो भाई और घरेलू नौकर शामिल हैं। इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *