युवकों से बलात्कार में ब्रिटिश संसद के उपाध्यक्ष गिरफ्तार

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

समलैंगिक सांसद निजेल इवांस पर युवक से रेप का आरोप

: इवान्स को ‘ताज्जुब’ है कि उन युवकों को वे अपना मित्र समझते थे : पुलिस ने प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को इस गिरफ्तारी की खबर दे दी : स्पीकर जॉन बरकाउ बोले कि यह बहुत चौंकाने वाली घटना है :

लंदन : ब्रिटेन की संसद के निचले सदन के उपाध्यक्ष और कंजर्वेटिव पार्टी के समलैंगिक सांसद निजेल इवान्स को कथित रूप से एक युवक का बलात्कार करने और दूसरे का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इवान्स पर लगे आरोपों के बाद पुलिस कल लंकाशायर के पेंडलटन स्थित इवान्स के घर गयी। कथित अपराधों के समय पीड़ितों की उम्र 20-30 साल के बीच थी। कहा जा रहा है कि ये घटनाएं जुलाई 2009 और मार्च 2013 में इवान्स के इसी घर में हुई थीं।

अधिकारियों ने घर की तलाशी ली और हाउस ऑफ कॉमन्स के उपाध्यक्ष इवान्स को प्रेस्टन पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया। उन्हें बाद में जमानत पर 19 जून तक के लिए रिहा कर दिया गया। समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को 55 वर्षीय इवान्स की गिरफ्तारी के बारे में बता दिया गया है। इवान्स रिबल वैली सीट से सांसद हैं।

हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बरकाउ ने कल रात कहा, ‘‘यह बहुत चौंकाने वाली घटना है। निजेल लोकप्रिय हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं। जो हुआ उसपर कोई विश्वास नहीं कर सकता।’’

उधर इवान्स ने एक युवक का बलात्कार करने और दूसरे का यौन शोषण करने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने इन आरोपों को ‘पूरी तरह झूठा’ बताया।

लंकाशायर के पेंडलटन स्थित अपने घर पर इवान्स ने आज कहा कि उन्हें ‘ताज्जुब’ है कि जिन दो युवकों ने उनपर आरोप लगाए हैं उन्हें वह मित्र समझते थे। उन्होंने कहा, ‘‘इन शिकायतों के संबंध में पुलिस ने कल मुझसे पूछताछ की। इनमें से एक तो चार वर्ष पुरानी है । इसमें शामिल दोनों लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और कल तक मैं उन्हें मित्र मानता था।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *