कमोड में बहा दी अपनी नवजात बच्ची

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

दम्पत्ति फरार, बच्ची की हालत गंभीर

: दमकलकर्मियों ने सीवर पाइप काट कर बचायी बच्ची : चीनी के नव-दम्पत्तियों में बढ़ी है लड़कों के प्रति रूचि : लड़कियों के प्रति ऐसी करतूतों का जहर चीन की फिजाओं में फैलना शुरू :

चीन : नवजात बच्चों के प्रति क्रूरतापूर्ण करतूतों में अब चीन ने भी अपना नाम दर्ज कर दिया है। पूर्वी चीन में एक दम्पत्ति ने अपनी ही एक नवजात बच्ची को कमोड में फ्लश चलाकर बहा दिया। हालांकि बाद ही दमकलकर्मियों ने सीवर पाइप में फंसी इस बच्‍ची को बड़ी जद्दोजहद के बाद सुरक्षित निकाल लिया। बच्ची  को अस्पतताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है, जबकि उक्तफ दम्पत्ति पुलिस के चंगुल से बचने के लिए फरार बताया जाता है। जानकारों का कहना है कि यह ताजा हादसा चीन की नई पीढ़ी की इस सोच के चलते है, जिसमें लड़कों की चाह और अनचाहे गर्भ की प्रवृत्ति को हवा मिली है। खबर है कि चीन में नवजात शिशुओं को लावारिस छोड़ दिये जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

घटना झेजियांग प्रोविंस के जिन्हुआ की है, जहां नवजात बच्चा  एक रिहायशी बिल्डिंजग के टॉयलेट कमोड से लगे पाइप में फंसा हुआ था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब लोगों को बार-बार बच्चेा के रोने की आवाज सुनाई दी। आसपास के लोगों ने तत्काशल इसकी खबर पुलिस और दमकल को दी। बताते हैं कि बचावकर्मी तत्कााल मौके पर पहुंचे और कमोड के नीचे चार इंच चौड़े पाइप को काटकर नजदीकी अस्पबताल ले गए, जहां डॉक्टकरों ने बड़ी ही सावधानी से पाइप के अंदर से बच्चेर को बाहर निकाला।

चीन के दमकलकर्मियों ने एक टायलेट कमोड के सीवेज पाइप से एक नवजात शिशु को बाहर निकालकर सुरक्षित बचा लिया है। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश के पूर्वी प्रांत झेजियांग के जिन्हुआ इलाके से दमकलकर्मियों ने शनिवार शाम एक नवजात शिशु को सीवेज पाइप मे फंसा हुआ पाया। स्थानीय नागरिको ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर इसकी सूचना दमकल विभाग को दी थी जिसके बाद दमकलकर्मी हरकत में आए और बच्चे को बचा लिया।

दमकलकर्मियों को कमोड से पाइप अलग करना पड़ा और इसके बाद इसे लेकर अस्पताल गये जहां डाक्टरों ने इसे सावधानीपूर्वक काटकर बच्चे को बाहर निकाला। शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस उसके माता पिता की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि चीन में नवजात शिशुओं को लावारिस छोड़ दिये जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते है। इसके पीछे लड़कों की चाह और अनचाहे गर्भ को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।

उधर, इस घटना के सामने आने के बाद से चीन में लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए जमकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बच्चे को फ्लश में बहा देने वाले निर्दयी मां-बाप को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *