मजदूर की बेटी बन गयी एक दिन की मेयर

सक्सेस सांग

 

इंटर में अव्वल होने पर बनी नागदा नपा अध्यक्ष

नागदा : अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ की तर्ज पर नागदा की एक छात्रा सुनंदा खैरवार को यहां के मेयर की कुर्सी से नवाजा गया। नागदा शहर की टॉपर बनने पर यहां के अध्यक्ष की कुर्सी सौंपने के लिए नपा अध्यक्ष शोभा गोपाल यादव काफिले के साथ सुनंदा के घर पहुंची और उन्हें लेकर नपा कार्यालय पहुंची। सुनंदा ने 40 लाख रुपए से बने जिम व सुविधाघर का लोकार्पण किया। सुनंदा ने गांवों में प्राइमरी स्कूलों का स्तर सुधारने की जरूरत बताई और कहा- स्कूलों में शौचालय भी बनाए जाने चाहिए।

इस मौके पर सुनंदा ने कहा कि आदर्श समाज की स्थापना के लिए युवाओं को राजनीति में दखल करना होगा। सुनंदा ने कहा शिक्षा के प्रति संजीदा व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देने की दिशा में नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का कदम देश के इतिहास में बिरला ही अवसर है। एक दिन की नपाध्यक्ष बनने जा रही सुनंदा से लगभग 40 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण कराया जाएगा। शहर हित में वह जो भी निर्णय लेगी उस पर भी नपा प्रशासन अमल करेगा। गौरतलब है कि सुनंदा के पिता ग्रेसिम उद्योग में श्रमिक हैं तथा माता चंद्रशीला वार्ड २९ में आंगनवाड़ी सहायिका है। एफ-७२, लेबर कॉलोनी में रहते हैं। सुनंदा ने भास्कर से मोबाइल पर चर्चा में अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया। सुनंदा का लक्ष्य इंजीनियर बनना है। सफलता का राज सुनंदा ने कोई भी कार्य बगैर तनाव से करने को कहा। भले वो पढ़ाई हो या फिर खेल।

नागदा के बिरलाग्राम स्थित ग्रेसिम हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा सुनंदा ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में 91 फीसद अंक हासिल कर नागदा क्षेत्र में टॉप किया. नागदा नगरपालिका की अध्यक्ष शोभा यादव ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बारहवीं में शहर में टॉप करने वाली बालिका को एक दिन की नगरपालिका अध्यक्ष बनाने की घोषणा पहले ही की थी. यह कार्रवाई नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 124 जी के तहत शैक्षिक उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए की गयी थी.

सुबह 11 बजे सुनंदा खैरवार अपने घर से भारी हुजूम के साथ बिरलाग्राम से नागदा नगरपालिका कार्यालय के लिए निकली. लोगों ने एक दिन की नगरपालिका अध्यक्ष बनी सुनंदा और नागदा नगरपालिका की अध्यक्ष शोमा यादव का जोरदार स्वागत किया. जुलूस के नगरपालिका कार्यालय पहुंचने पर सुनंदा को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया. पदभार ग्रहण करने के बाद सुनंदा ने 40 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही राष्ट्रीय परिवार सहायता के 10- 10 हजार के चेक पांच लोगों को वितरित किए.

नगरपालिका अध्यक्ष शोभा यादव की यह पहल शायद देश में पहली और अपने आप एक अनूठी मिसाल है. शोभा यादव ने कहा कि ये बेटियों को बढ़ावा देने की मुहिम है जबकि सुनंदा ने कहा कि ये समाज, युवाओं और छात्रों के लिए विशेष पहल है जो उनके लिए निश्चित तौर पर प्रेरणादायक साबित होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *