5 ब्राह्मणों की हत्‍या की आग में झुलसते जा रहे हैं स्‍वामी प्रसाद मौर्य के हाथ

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: स्‍वामी प्रसाद के बेटे के साथ करीबी रिश्‍ते बताये जाते हैं हत्‍यारों से : ब्राह्मण महासभा ने भी कमर कसी, मुख्‍यालय पर मौर्या का पुतला फूंका : हत्‍यारों को संरक्षण देने को लेकर ब्राह्मण समुदाय ने जताया अपना आक्रोश :

धर्मेन्‍द्र

रायबरेली : सूबे की राजधानी से सटे अमन  पसंद जनपद रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली के इटौरा बुजुर्ग मजरे अपटा गांव में बीती 26 जून की रात राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मौत का तांडव हुआ जिसमें 5 लोगों को निर्मम हत्या की गई। वहीं एक ही समुदाय के लोगों की हत्या होने से मामले ने जनपद ही नहीं पूरे सूबे में तूल पकड़ लिया है। जनपद में इतनी बड़ी घटना होने के बाद राजनेताओं का उस ओर थोड़ा सा मोह कम दिखाई दे रहा है, वहीं योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है। ब्राम्हण महासभा द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य का जिला मुख्यालय पर पुतला भी फूंका गया।

मिली जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अपटा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव कि प्रधानी को लेकर रोहित शुक्ला व राजा यादव के बीच तनातनी चल रही थी। बताते हैं कि मृतक रोहित शुक्ला मूलतः प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवारा गांव का रहने वाला था और उसकी ससुराल ऊंचाहार थाना क्षेत्र के भुसई पुरवा गांव में थी।  जहां पर वह अपनी सियासत को रंग देने का प्रयास कर रहा था। लोगों की माने तो इसी के तहत वह अपना मकान का निर्माण करवा रहा था।

रायबरेली की खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

रायबरेली

इसी दौरान महिला ग्राम प्रधान राम श्री के बेटे राजा यादव ने मकान पर रोक लगा दी, जिसको लेकर रोहित अपने साथियों नरेंद्र अंकुश अनूप मिश्रा निवासी भरतपुर प्रतापगढ़ एवं बृजेश शुक्ला निवासी छितिया ऊंचाहार के साथ राजा यादव के घर 26 जून को देर शाम चौपहिया वाहन से पहुंच गया। जहां पर किसी बात को लेकर एक पक्ष द्वारा हवा में फायर कर दिया गया जिस पर ग्रामीणों ने वाहन सवारो को दौड़ा लिया। जिसके बाद गाड़ी गांव के करीब बिजली के पोल से टकरा गई( जिसमें तीन लोग नरेंद्र शुक्ला, अनूप मिश्रा और अंकुश जब गाड़ी से निकल भागने लगे तो ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।  गाड़ी में फंसे रोहित व बृजेश की गाड़ी में लगी आग से जलकर मौत हो गई।

इतनी बड़ी घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई, तो भारी लाव लश्कर के साथ कोतवाल सुरखाब खान पहुंचे।  उच्चाधिकारियों की जानकारी पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के साथ अपर पुलिस महानिदेशक अभय प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन जय नारायण भी देर रात गांव पहुंच कर जायजा लिया। जनपद के थानों की पुलिस व पुलिस पीएसी तैनात कर दी गई

हाई प्रोफाइल पूरे मामले में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव लड़ चुके सत्ताधारी पार्टी के नेता के पिता पर आरोपियों को संरक्षण देने तथा उनको बचाने का भी आरोप लग रहा है। सूत्रों की माने तो लोगों का आरोप है कि बीते विधानसभा चुनाव में राजा यादव पूर्व प्रमुख रोहनिया शिव कुमार यादव पूरी तरीके से चुनाव स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे अशोक मौर्या के साथ रहे।

स्‍वामीप्रसाद मौर्या से जुड़ी खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

स्‍वामीप्रसाद मौर्या

पुलिस ने मृतक रोहित शुक्ला के भाई देवेश शुक्ला ने तहरीर दी जिस पर पुलिस ने राजाराम यादव कृष्ण कुमार यादव प्रदीप रामबहादुर यादव को 27 जून को तथा भदऊ नामक आरोपी को 30 जून को गिरफ्तार कर लिया,घटना का मुख्य आरोपी रोहनिया ब्लॉक का पूर्व प्रमुख शिवकुमार यादव भी 2 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर  सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वही ऊंचाहार कोतवाल रहे सुरखाब खान को लाइन हाजिर कर दिया गया है जबकि लालगंज कोतवाली में रहे धनंजय सिंह को ऊंचाहार की कमान सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *