एमएलए बोला: जब चाहूं फरार हो सकता हूं जेल से

सैड सांग

भाजपा की महिला विधायक के सवाल पर विधानसभा में हंगामा

: विधायक ने की पेशकश कि पांच लाख रूपये में येरवडा जेल से भाग सकता हूं : महिला एमएलए माधुरी ने उठाया था जेल में होने वाली अनैतिक हरकतों पर सवाल : अकेले जेलर वसूलता है 25 हजार का हफ्ता :

मुंबई : देश की श्रेष्ठतम बन चुकी महाराष्ट्र की येरवड़ा जेल का हर जेलर हर हफ्ते 25 हजार रूपया से ज्यादा अवैध कमाई करता है। जेल में जो भी चाहिए हर क्षमतावान शख्स उसे हासिल कर सकता है। ऐसी सुविधाओं में जेल से फरारी भी शामिल हो सकती है, बशर्ते बड़ी रकम अदा कर दी जाए।

यह किसी चौपाल, गली के नुक्कड़ या सड़क चलते होने वाली बातचीत का हिस्सा नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र समेत पूरे देश की जेलों की हकीकत ही है। एक विधायक ने राज्य के गृह मंत्री आर. आर. पाटिल से यह कहकर बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में खलबली मचा दी कि वह पांच लाख रुपए में पुणे की येरवडा जेल से ‘फरार’ हो सकते हैं। धुले के विधायक अनिल गोटे ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि जेलों में क्या होता है। एक जेल में मैं चार साल के लिए था।’ गोटे करोड़ों रूपए के स्टांप पेपर घोटाले में आरोपी थे और मामले में येरवडा जेल में बंद थे।

गोटे ने पुणे से बीजेपी की विधायक माधुरी मिसाल द्वारा प्रश्न काल के दौरान पुणे जेल में कैदियों को मोबाइल फोन और अन्य सुविधाएं अवैध तरीके से उपलब्ध कराए जाने के बारे में पूछने पर यह टिप्पणी की। पाटिल ने कहा कि जेलों में सीसीटीवी और जैमर लगाने की प्रक्रिया जारी है।

गोटे ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि जेल की चारदीवारी के पीछे क्या चलता है। लोक संग्राम पार्टी के नेता गोटे ने कहा, ‘जेलर और पुलिस गिरोहों के पेरोल पर हैं और अपना हिस्सा पाने के लिए कतार लगाते हैं और आप यहां सुरक्षा की बात करते हैं। मुझे पांच लाख रूपए दें, मैं येरवडा जेल से फरार होकर दिखा दूंगा।’

गोटे ने दावा किया कि जेलर को प्रति माह ‘हफ्ता’ के रूप में 25 हजार रूपए मिलते हैं। पाटिल ने सहमति जताई कि गोटे द्वारा दी गई सूचना गंभीर प्रकृति की है और इसकी सीआईडी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *