भारत में 2008-09 में कराए गए 11 लाख गर्भपात

सैड सांग

13 प्रतिशत मातृत्व मौतों का कारण रहा असुरक्षित गर्भपात

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि देश में 2008-09 के दौरान 11.06 लाख गर्भपात दर्ज किए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने ज्ञान प्रकाश पिलानिया के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की केंद्रीय स्वास्थ्य प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के अनुसार भारत में 2008-09 के दौरान कुल 11.06 लाख गर्भपात दर्ज किए थे।  उन्होंने कहा कि एचएमआईएस या राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षणों में असुरक्षित गर्भपात की संख्या के आंकड़े मौजूद नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के महापंजीयक नमूना पंजीकरण प्रणाली 2001-03 के अनुसार देश में 8 प्रतिशत मौतों के लिए गर्भपात जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि असुरक्षित गर्भपात पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक एवं क्षेत्रीय अनुमान 2008 के अनुसार दक्षिण मध्य एशिया क्षेत्र में 13 प्रतिशत मातृत्व मौतों का कारण असुरक्षित गर्भपात है।

आजाद ने प्रभाकर कोरे के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि 2012 में डेंगू के 50,222 मामले सामने आए जबकि 2011 में ऐसे 18,860 मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि 2010 में डेंगू के 28,292 मामले सामने आए थे। आजाद ने कहा कि देश में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक मध्यवर्ती योजना तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *