आभासी दुनिया में हकीकत खोजने में लुट गयी युवती

बिटिया खबर

 

महंगी पड़ी वेबसाइट पर जीवनसाथी की खोज

गुड़गांव : चमकदार आभासी दुनिया में हकीकत खोजने वालों की तादात खासी है जो केवल सपने में जीने में आदी हो जाते हैं। जरा सा भी दिमाग न लगाने और केवल सब्जगाहों में सपने बोने वाले ऐसे लोगों का इस्ते माल अब सोशल साइट्स भी खूब कर रही हैं। खबर है कि वेबसाइटों पर जीवन साथी की तलाश में इंटरनेट सर्फिग कर रही एक युवती ने विदेशी युवक के झांसे में आकर 2.59 लाख रुपये गंवा दिए.

नेट पर चैटिंग करते-करते दोनों ने विवाह करने का फैसला लिया था. युवक ने विश्वास जीतने के बाद युवती को 1.48 करोड़ रुपये भेजने की प्रक्रिया में उपरोक्त रकम ऐंठ ली. पुलिस ने आईटी अधिनियम व धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-46 निवासी युवती ने थाना सूरजकुंड पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ‘शादी डॉटकॉम’ पर जीवन साथी की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसने ब्रिटेन निवासी जेम्स मॉर्गन का प्रोफाइल देखा और उससे नेट के जरिये चैटिंग शुरू कर दी.

चैटिंग करते-करते दोनों में प्रेम संबंध विकसित हो गए. नेट पर ही दोनों ने एक दूसरे से विवाह करने की ठान ली थी.युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके इसमें साइबर सेल की मदद ली है. साइबर सेल की टीम जांच में जुटी हुई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *