कहां शालीन-नैतिक शास्‍त्री जी! सभी पर दबंग-बदतमीज मंत्री भारी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: अरे कौन शास्‍त्री, ऐसों को तो हम घुटने पर रखते हैं : चुनाव की बारी आ गयी तो शहीदों का सम्‍मान तक भूल गया मंत्री पंडित सिंह : तुलसीदास ने पहले ही लिख डाला था कि समरथ को नहीं दोष गोसाईं : सीएमओ के अपहरण और एक पत्रकार की हत्‍या की धमकी तक दे चुका है मा मंत्री :

कुमार सौवीर

गोंडा : लाल बहादुर शास्त्री को तो आप जानते ही होंगे। जी हां, जी हां, वही शालीन, कुलीन और बेहद सरल शास्‍त्री जी, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान को औकात में रख दिया था और पूरे देश में जय जवान जय किसान की हुंकार लगा दी थी। और पण्डित सिंह को आप नहीं जानते। कमाल है। अरे वही गोंडा वाले मं‍त्री पण्डित सिंह। घमंडी, बदतमीज, धमकीबाज मंत्री पंडित सिंह, जो कभी किसी को कत्‍ल कर देने की धमकी दे देता है तो कभी सीएमओ को जुतियाने-अपहरण करने की धमकी देता है।

खैर, तो खबर यह है कि इसी दबंग, अभद्र और बदतमीज पंडित सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय लालबहादुर शास्‍त्री की आदमकद प्रतिमा और उनके सम्‍मान को ठोकर मार दी है। शास्‍त्री जी की प्रतिमा के सामने सूबे के कबीना मंत्री पंडित सिंह की विशालकाय होर्डिंग लग गयी है। इससे केवल दबंगई के बल पर राजनीति पर काबिज इस मंत्री जी का कद शास्त्री जी की प्रतिमा से काफी बड़ा हो गया है। गत दो अक्तूबर शास्त्री जयन्ती पर जिन खास लोगों ने शास्त्रीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस होर्डिंग से उन सभी का सिर जरुर टकराया, कई लोगों को चोटें भी आयीं। इस होर्डिंग को हटवाने के लिए प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायतें भी की गई लेकिन अभी तक यह होर्डिंग ज्यों की त्यों लगी है।

होर्डिंग से टकराकर चोटहिल हो गया सिर, लेकिन दबंग मंत्री के सामने सारी शिकायतें दुम दबा डालती हैं। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव कश्मीर सिंह सलूजा का कहना है कि विद्यालय के पास पार्क में शास्त्रीजी की प्रतिमा के ठीक सामने कैबिनेट मंत्री  पंडित सिंह के समर्थकों ने ऐसी होर्डिंग लगा दी है जिससे प्रतिमा के पास तक जाना काफी मुश्किल हो गया है। दो अक्टूबर शास्त्री जयन्ती पर जब वो प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे, उनका भी सिर होर्डिंग से टकरा गया था। होर्डिंग लगानी ही थी तो उसे पार्क में किनारे लगाया जा सकता था जिससे न तो शास्त्रीजी की  प्रतिमा ढकती और न ही लोगों को चोटें लगती।

शिकायत के बाद भी नहीं हटी होर्डिंग एलबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ डीपी सिंह का कहना है कि मंत्री पंडित सिंह का कद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से बड़ा नहीं है लेकिन न जाने क्यों मंत्री के लोगों ने उनकी होर्डिंग लगाकर शास्त्रीजी का कद मंत्रीजी से छोटा कर दिया है। यह निंदनीय है। इस बाबत प्रशासन व नगर पालिका से शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक होर्डिंग हटाई नहीं गई। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के पहले भी ऐसी ही होर्डिंग शास्त्री जी की प्रतिमा की आगे लगा दी गई थी जिसकी शिकायत एडीएम से करने पर उसे तुरंत हटवा दिया गया था।

महाविद्यालय  के मुख्य नियंता डॉ ओंकार पाठक का कहना है कि इस समय जिले में होर्डिंग वार का दौर चल रहा है। किसी को यह चिंता नहीं कि कौन होर्डिंग कहा लगाई जा रही है और किस होर्डिंग से कितना नुक्सान हो रहा है गोंडा महाकवि तुलसीदास की जन्मस्थली है। रामचरितमानस में लिखी यह पंक्ति इस समय यहाँ पूरी  तरह सार्थक हो रही है कि ” समरथ को नहिं दोष गोसाईं “।

किसी को महापुरुष के अपमान का अधिकार नहीं। यह कहते हैं एलबीएस महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय। उनका कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को महापुरुषों का अपमान करने का अधिकार नहीं है। मंत्री पंडित सिंह के लोगों ने शास्त्रीजी की प्रतिमा के सामने जो होर्डिंग लगाई है उससे सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का अपमान हो रहा है। इसे प्रशासन द्वारा तुरंत हटाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *