पैंटी के बल पर दस बार तस्करी कर चुकी है विहारी

बिटिया खबर

अब तक करीब 30 करोड़ की हेरीफेरी का आरोप

मुंबई : देश के दिग्गज टेक्सटाइल उत्पादक और सियाराम सिल्क मिल्स के मालिक अभिषेक पोद्दार की पत्नी विहारी पोद्दार को हीरों के तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के बाद कई और राज पर पर्दाफाश हुआ है। पता चला है कि इस बार दबोची गयी इस खरबपति उद्योगपति विहारी पोद्दार इसके पहले कम से कम दस बार तीसियो करोड़ की ज्वेलरी की तस्करी सफलता के साथ कर चुकी थी।

आपको बता दें कि विहारी पोद्दार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 2.35 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से करीब ढाई करोड़ रूपयों के बेशकीमती जेवरात वगैरह बरामद हुए थे। पुलिस और आयकर अधिकारियों ने यह बरामदगी विहारी पोद्दार की सघन तलाशी में की थी। अधिकारियों को यह जेवरात विहारी की पैंटी में छुपे बरामद हुए थे। जांच में साबित हो गया था कि सिंगापुर से इंडिया आ रही वाहारी अपने अंडरवीयर में हीरे छुपाकर ला रही थी।

गौरतलब है कि सियाराम सिल्क मिल्स घराने की बहु खुद सिंगापुर में विहारी जूलरी की डायरेक्टर हैं। सिंगापुर से लौटते हुए उसे गहनों और नकदी के साथ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस के ऑफिसर्स के मुताबिक, ग्रीन चैनल से गुजरने के दौरान विहारी ने अपने अंडरगार्मेंट्स में हीरे जड़े सोने के आभूषण छुपा रखे थे।

इन जूलरी के बारे में उन्होंने कोई पूर्व जानकारी नहीं दी थी। जैसे ही अधिकारियों की एस बात की भनक लगी उन्होंने फौरन उन्हें गिरफ्तार कर उनकी तलाशी की। तलाशी के दौरान उनके अंडरवीयर से ये गहने मिले। बाद में एयर इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से विहारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान विहारी पोद्दरा ने अपने जुर्म कबूल लिया। इसके साथ-सात उसने ये बात भी कबूली की वह पिछले महीनों इस तरह से करीब 10 बार जूलरी की तस्करी कर चुकी हैं।

कोर्ट ने विहारी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *