विधायक जी ! किन लोगों से सब्‍जी नहीं खरीदना चाहिए?

दोलत्ती

: देवरिया में बरहज के भाजपा विधायक ने किया धार्मिक विष-वमन : गाली-गलौज में कुख्‍यात सुरेश तिवारी अब घृणा-राजनीति में कूदे :
कुमार सौवीर/ गौरव कुशवाहा
देवरिया: इससे क्‍या फर्क पड़ता है कि प्रधानमंत्री ने धार्मिक सहिष्‍णुता की वकालत की है। इससे भी क्‍या फर्क पड़ता है कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रमुख और सर संघ चालक भागवत जी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि चंद लोगों के गुटों की करतूतों से उनके पूरे धार्मिक समुदाय के बारे में कोई राय नहीं बनानी चाहिए। लेकिन देश और हिन्‍दुत्‍व के प्रमुख नेताओं की इन सलाह और निर्देशों को भाजपा के जिम्‍मेदार लोग भी ठेंगे पर रख चुके हैं। देवरिया के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने विगत दिनों जो सार्वजनिक बयान दे दिया है, उसने पूरे देश को ही शर्मसार कर डाला है।
देवभूमि कहे जाने वाले देवरिया को कलंकित करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देवरियाके बरहज विधायक सुरेश तिवारी बड़बोले अंदाज में अपने समर्थकों को कोरोना संकट से उबरने के लिए रामबाण इलाज बताते नजर आ रहे हैं। इस बीजेपी विधायक वीडियो में मियां लोग यानी मुसलमानों से सब्जी नहीं खरीदने का ऐलान कर रहे हैं। विधायक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कहने की जरूरत नहीं कि विधायक सुरेश तिवारी की इस करतूत से भारतीय जनता पार्टी की खासी किरकिरी हो रही है। बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी इस वीडियो में जोर देकर बोल रहे हैं कि:- एक चीज का ध्यान में रखिये आप लोग। मैं सबको बोल रहा हूं। ओपनली। कोई भी मियां के यहाँ से सब्जी नही खरीदेगा।

सूत्र बताते हैं कि विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस मामले में कहा कि वह 17 अप्रैल को बरहज गए थे। वहां जनता ने हमसे पूछा कि सुनने में आ रहा है कि मुस्लिम लोग सब्जियों पर थूक कर बेच रहे हैं। तो हमने कहा कि भाई ऐसी बात है और विश्वास नहीं है तो उनसे सब्जियां न खरीदें।
बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि ओवैसी खुलेआम हिंदुओं को गाली देता है तो कोई विरोध नहीं करता और एक विधायक अपनी जनता को सुझाव देता है तो क्या गलत है। लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं।
दोलत्‍ती संवाददाता ने इस बारे में सुरेश तिवारी विधायक का पक्ष जानने के लिए उनको फोन लगाया, लेकिन सुरेश तिवारी का मोबाइल ऑफ बता रहा है। वहीं इस मामले में विपक्षी दलों ने सुरेश तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सुरेश तिवारी का यह वीडियो जल्‍दी ही दोलत्‍ती पर अपलोड कर दिया जाएगा।

1 thought on “विधायक जी ! किन लोगों से सब्‍जी नहीं खरीदना चाहिए?

  1. बिल्कुल सही कहा जान है तो जहान है। सोशल डिस्टेंसिग का जमाना है जहां शक हो वहां से दूर रहना ज्यादा सुरक्षित। जय श्री राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *