अफसरों ने लेखपालों को उकसाया, और पिट गये किसान नेता

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: किसान युनियन व लेखपाल के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, घण्‍टों तक चला तांडव : खसरा-खतौनी की प्रतियां देने में भारी रिश्‍वत उगाहने से आक्रोशित थे किसान यूनियन के नेता : हालात बेकाबू होता देख कर प्रशासन ने कई थानों की फोर्स मौके पर भेजी :

बीएन मिश्र

बस्‍ती : लेखपाल की उगाही आज इलाके में एक बड़ा संकट बन कर उभरी। नाजायज उगाही से नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज जब यहां हर्रैया तहसील परिसर में आज जमकर प्रदर्शन किया। लेकिन भारी किसान एकजुटता से घबराये प्रशासन ने लेखपालों को उकसाया और नतीजा यह हुआ कि किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष पर लेखपालों ने जम कर हाथापाई की, और लाठी डंडा भी चले। जिसमे किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र के माथे पर गंभीर चोट आयी।

किसान यूनियन पर लेखपाल ने इस कदर हमला बोल दिया की अचानक हुये हमले से किसान यूनियन के कार्याकर्ता कुछ समझ नही पाये तहसील परिसर मे लेखपालों ने जमकर ताडंव मचाया और दोनो के झगडो को झुडाने गये वकीलों से भी बहसा बहसी हुयी सूचना हरैया पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची हरैया पुलिस ने जब भीड को नियंत्रण नही कर पायी तो अन्य थाने की पुलिस को तुरन्त सूचना दिया गया और सीओ कलवारी के साथ साथ कप्तान गंज।पैकोलिया।छावनी दुबौलिया थाने की पुलिस पहुंची तब जा कर स्थिति सामान्य हो पायी । हरैया एसडीएम व तहसीलदार दोनो किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ को समझने मे जुटे रहे और काफी देरबाद मामला सामान्य हो पाया।

बस्‍ती से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

बस्‍ती, इज्‍जत बहुत सस्‍ती

मामला खसरा लेने के लिये ज्यादा पैसा मागने के लिये हुवा किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिह ने बताया की हम लोगो से पूर्व मे भी खसरा माँगने पर लेखपाल हर्षवर्धन ने ज्यादा पैसा माँग था आज भी वही बात तहसील परिसर मे हुयी और धीरे धीरे बात बढती गयी और मामला हाथापाई पर उतर आया देखते देखते किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर लेखपाल संघ के सभी लेखपाल कूद परे और जम कर मारपीट हुयी जिलाध्यक्ष रामचन्द्र की तहरीर पर हर्षवर्धन लेखपाल व अन्य के नाम मुकदमा दर्जा हो गया ।

किसान यूनियन वालो ने तहसील के मुख्य गेट को बन्द कर लेखपालो को दौडाया: किसान यूनियन के अध्यछ का सर फटा। यह घटना क्रम तहसील के आला अधिकारी की शह पर हुआ बताया जाता है। बताते हैं कि अफसरों ने लेखपालों को उकसा कर किसान यूनियन के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पिटवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *