बंद कीजिए भारत में चमडे का बिजनेसः पामेला

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

बिग बॉस के घर में प्रवेश को तैयार हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे संदेश में की जोरदार अपील
बिग बॉस’ के घर में प्रवेश को तैयार हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक विशेष संदेश में भारतीय चमड़ा व्यापार बंद करने का अनुरोध किया है।
अमेरिकी शो ‘बेवाच’ की पूर्व अभिनेत्री व जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ‘पीपुल फॉर इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) की कार्यकर्ता पामेला सोमवार रात भारत पहुंच रही हैं।
पेटा द्वारा सोमवार को जारी किए गए एक वक्तव्य के मुताबिक पामेला ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह लोगों से चमड़ा उत्पादों का इस्तेमाल न करने के लिए कहें।
पामेला ने पत्र में लिखा है, “आपके खूबसूरत देश में लोगों के अंदर जानवरों के प्रति गहरी श्रद्धा और प्यार है लेकिन एक चीज मुझे और सभी दयालु लोगों को डराती है और वह है भारत का चमड़ा व्यापार। यहां अब भी पशुओं की खाल से मुनाफा कमाया जा रहा है, जिन्हें बूचड़खानों में अमानवीय तरीके से मार डाला जाता है। उस क्रूरता को बयां नहीं किया जा सकता।” आईएएनएस के पास पामेला के लिखे पत्र की एक नकल मौजूद है।
पामेला कलर्स पर प्रसारित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ का हिस्सा बनने के लिए भारत आ रही हैं। वह उम्मीद करती हैं कि वह भारत में चमड़ा उत्पादों का इस्तेमाल न करने का संदेश फैला सकेंग
वह कहती हैं, “मैं जानवरों के प्रति अत्याचार को समाप्त करने के लिए भारत में प्रत्येक दयालु व्यक्ति और दुनिया से चमड़ा उत्पादों का तिरस्कार करने के लिए कहती हूं। मैं प्रत्येक व्यक्ति पुरुष, स्त्री और बच्चों से कहना चाहती हूं कि वह जानवरों की खाल से बने जूतों, बैग्स, जैकेट्स, बेल्ट्स या अन्य उत्पाद कभी नहीं खरीदें।”
उन्होंने कहा, “मैं भारत से प्यार करती हूं और ज्यादातर भारतीयों में जानवरों के प्रति श्रद्धा है। मैं जानती हूं कि वह मेरी यह पूछने में मदद करेंगे कि क्या सरकार इन जानवरों की मदद के लिए काम करेगी।”
पामेला ‘बिग बॉस 4’ में तीन दिन के लिए शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *