ओ अखिलेस भइया। हम जिन्‍दा हैं, तहसीलदार मारि डारिन हमका

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: कानपुर में एक जिन्दा होकर अखिलेश यादव से फरियाद कर रहा है एक मुर्दा इंसान : जगनारायण को मृतक साबित कर सारी जायदाद को बेदखल कर दिया तहसीलदार ने : अब मुख्यमंत्री का फोटो गले में लटका कर खुद को जिन्दाा साबित करने की गुहार लगा रहा है जगत नारायण :

कुमार सौवीर

लखनऊ : सरकारी कामधाम के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के मामले अब सिर से ऊपर निकलते जा रहे हैं, लेकिन बेहाल इंसान अब हर ओर से निराश-हताश होकर अब ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहा है जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की होगी। इस अभियान में कतिपय कवि, लेखनक, समाजसेवी और सजग नागरिकों के साथ ही संगीत और गायन से जुड़े लोग भी सक्रिय हैं।

ताजा मामला है कानपुर का। यहां एक पीडि़त बुजुर्ग की फरियाद जब कहीं भी नहीं सुनी गयी, उसे हर सरकारी दफतर और सरकारी अफसर की ड्योढ़ी पर गिड़गिड़ने के बावजूद दुत्कारा गया तो वह हान-निराश होकर अब अपनी व्य़था एक नये अंदाज में बयान करने में जुट गया है। लेकिन पहले इस मामले का सिरा समझ लीजिए। हुआ यह कि कानपुर में एक जिन्दा-जागता आदमी जगत नारायण सरकारी कागजों में अचानक मृतक घोषित कर दिया गया और उसकी सारी सम्पत्ति किसी अन्यय के नाम पर ट्रांसफर कर दी गयी।

इस वीडियो में अखिलेश यादव से फरियाद कर रहा है वह मुर्दा इंसान। यह वीडियो कानपुर के ही कुछ सजग नागरिकों ने तैयार कराया है, फोटो में तो जगनारायण हैं, जब कि उसकी गीत नुमा फरियाद की आवाज एक बेहद मार्मिक अंदाज में किसी और की है। वीडियो में अब मुख्यमंत्री का फोटो गले में लटका कर खुद को जिन्दा साबित करने की गुहार लगा रहा है जगत नारायण।

मेरा दावा है कि यह पूरा वीडियो को देख-सुन कर आपका कलेजा ही फट जाएगा।

इस वीडियो को देखने के लिए कृपया निम्न लिंक को क्लिक कीजिए:-

अखिलेस भइया, अरे ओ अखिलेस भइया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *