यूपी में सुरक्षित नहीं बेटियां, बोले सपा विधायक

सैड सांग

: राजनीति पर भारी पड़ी भावनाएं, एमएलए ने किया खुलासा कि वे खुद भी बेटी को अकेले नहीं भेजते स्कूल : एक रेप पीडि़त बच्‍ची से बाद हुई हत्‍या के बाद पहुंचे थे विधायक सत्‍यवीर सिंह मुन्‍ना :

इलाहाबाद : समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने आज इलाहाबाद में कुबूल किया कि यूपी में बेटियों की सुरक्षा नहीं है। उन्‍होंने यहां तक कहा कि वो खुद अपनी बच्ची को अकेले स्कूल भेजने से डरते हैं। सपा विधायक के इस बयान से अब राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया है। कम से कम समाजवादी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को इस सपा विधायक के इस बयान से गहरा झटका लगा है।

दरअसल दो दिन पहले एक रेप पीड़ित बच्ची की आरोपी के पिता व चाचा ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी। इससे पूरा इलाके में काफी बवाल हुआ था। इस घटना के बाद सपा विधायक सत्यवीर सिंह मुन्ना परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल समय काफी खराब है। मेरी भी एक छोटी बच्ची है। बच्ची को गांव देहात में स्कूल भेजने में काफी डर लगता है। स्कूल पहुंचाने वाला रिक्शा वाला हो या नाव वाला, किसी पर विश्वास नहीं रहा है। इंसानियत खत्म हो गई है। लोग जानवर हो गए हैं। उन्‍होंने कुबूला कि लड़कियों को लेकर चिंता लगी रहती है।

मालूम हो कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार है। वहीं ऐेसे संवेदनशील जगह पर उनका यह बयान सपा सरकार के कानून व्यवस्था की धज्जिया उड़ाता नजर आ रहा है। एक विधायक अगर अपनी ही पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है तो यह एक शर्मनाक स्थिति कही जा सकती है। इसके अलावा अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। विभिन्न राजनैतिक पार्टीयां पहले से ही यूपी में खराब कानून व्यवस्था को अपना हथियार बना रही हैं। विधायक का यह बयान उनके सपा की लुटिया डुबोने के लिए कील ठोकने का काम करेगा। हालांकि बाद में वो अपनी इस बात से कटते नजर आए।

आखिर आ ही गया यूपी का सच जुबां पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *