इस बेटी को इंसाफ चाहिए, अपने बाप के हत्‍यारों को सजा दिलाने को कमर कस लिया उसने

सैड सांग

: खुलेआम घूम रहे हत्यारोपी, पीड़ित कुनबे पर मंडरा रहा खतरा : भाजपा के स्‍थानीय नेताओं का प्रश्रय होने के चलते खामोश है पुलिस :

हरिश्याम बाजपेयी और लवी खान

हरदोई : हरपालपुर थानाक्षेत्र के निवासी रामू तिवारी हत्याकांड में पुलिस की उदासीनता से पीड़ित परिवार को आज एक माह गुजर जाने के बाद भी न्याय नही मिल सका है। यही नहीं खुलेआम घूम रहे हत्यारों से लगातार पीड़ित परिवार पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में पिता के हत्यारों को सजा दिलवाए जाने के लिए पीड़ित बेटी रूचि तिवारी तमाम उच्चाधिकरियो के दरवाजे खटखटा चुकी है पर उसे कहीं से भी इंसाफ नही मिला।

रूचि तिवारी ने बताया कि विगत 4 जून 2016 को उनके पिता की हरपालपुर निवासी हरीराम राजपूत आढ़ती व उसके पुत्रों और परिवार के सदस्यों द्वारा मात्र इस बात पर घर बुलाकर हत्या कर दी गई। वजह यह कि उनके द्वारा आढ़ती को उधार दिया गया रुपया वापस माँगा गया था। जिस बात पर मुल्जिमों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत पिता जी को रुपया देने की बात कह कर अपने घर बुलाया गया और मकान के अंदर ले जाकर 6 लोगों के द्वारा मिलकर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, लाश को गेहूँ के ढेर से दबा दिया गया। रूचि तिवारी का कहना है कि हरीराम राजपूत आढती है और वह भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य का ससुर भी है।

4 जून की रात्रि को लाश को गायब करने के उद्देश्य से मुल्जिमों ने लाश को कन्नौज जिला के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया तथा मुल्जिमों के द्वारा हरपालपुर पोलिस को पैसे खिला दिए गए, जिस कारण हरपालपुर पुलिस ने 4 जून की शाम को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया था।

5 जून की सुबह करीब 8 बजे सुबह सोशल मीडिया के द्वारा शव के कन्नौज जिला के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में पाए जाने की जानकारी हुई। फिर भी हरपालपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर अपराध कन्नौज जिला में होने की बात कही. पिता की लाश को आढत पर गेहूँ के ढेर में दबाये रखे जाने के कारण मुँह नाक कान आदि में गेहूँ की गर्दा व गेहूँ के दाने पाये गए.

कन्नौज जिला के गुरसहायगंज थाने में 5 जून को रिपोर्ट 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई परंतु आज तक न ही हरदोई पुलिस और न ही कन्नौज पुलिस के द्वारा मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। जबकि अपराधी खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे है और अपने लोगों के द्वारा मुझे और मेरे परिवार को भी जान से मरवा देने की धमकियाँ दिलवा रहे है।

पुलिस की निष्क्रियता के कारण मुल्जिमों के हौसले बढे हुए है।

रूचि तिवारी ने जिले व प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *