एक्टिंग में श्रीदेवी का नाबाद अर्धशतक

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

पति बोनी के दोनों देवर भी काम कर चुके हैं श्रीदेवी के साथ

मुम्बई : चार दशकों से अपने अभिनय और ख़ूबसूरती का जादू चला रहीं अभिनेत्री क्लिक करें श्रीदेवी 13 अगस्त को 50 साल की हो गईं. उनके पति बोनी कपूर उनके लिए एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. श्रीदेवी ने पिछले साल ही फ़िल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के साथ 15 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. लंबे समय से श्रीदेवी अवॉर्ड फंक्शंस में अपनी बेटी को ले जाती रही हैं. जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपनी बेटी को भी फ़िल्मों में लाना चाहती हैं. हालांकि श्रीदेवी ने अभी तक खुलकर ये बात नहीं स्वीकार की है.

साल 1997 में श्रीदेवी और बोनी कपूर ने शादी की थी. उसके बाद श्रीदेवी ने फ़िल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था. अपनी दोनों बेटियों और पति बोनी कपूर के साथ छुट्टियां मनातीं श्रीदेवी. साल 1997 में बोनी कपूर निर्मित फ़िल्म ‘जुदाई’ के बाद श्रीदेवी ने फ़िल्मों से 15 साल का ब्रेक लिया था. इस दौरान उन्होंने एक-दो टीवी सीरियलों में ज़रूर काम किया, लेकिन फ़िल्मों से वो दूर रहीं. यूं तो आमिर ख़ान और श्रीदेवी ने किसी फ़िल्म में साथ में काम नहीं किया लेकिन एक पत्रिका के फ़ोटो शूट पर दोनों सितारे साथ में दिखे. आमिर ख़ान ने कई बार इंटरव्यू में खुलकर कहा कि श्रीदेवी उनकी पसंदीदा हीरोइन रही हैं.

साल 1992 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के अलावा श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन ने ‘इंक़लाब’, ‘आख़िरी रास्ता’ में भी साथ में काम किया. पिछले साल रिलीज़ हुई श्रीदेवी की फ़िल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में अमिताभ बच्चन ने मेहमान कलाकार के तौर पर काम किया था. फ़िल्म ‘सदमा’ में बेहतरीन अभिनय के लिए श्रीदेवी को कई पुरस्कार मिले. श्रीदेवी ने 1976 में के बालचंदर निर्देशित एक तमिल फ़िल्म से अपना अभिनय करियर शुरू किया. उसके बाद उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन सरीखे सुपरस्टार्स के साथ कई तमिल फ़िल्मों में काम किया.

80 का दशक श्रीदेवी के करियर का स्वर्णिम दौर था. उन्हें हीरोइनों की सुपरस्टार कहा जाने लगा. इस दौरान उन्होंने ‘हिम्मतवाला’, ‘तोहफ़ा’, ‘मि. इंडिया’, ‘नगीना’ और ‘चालबाज़’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. यश चोपड़ा की फ़िल्मों ‘चांदनी’ और ‘लम्हे’ ने उन्हें कामयाबी के साथ-साथ एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर भी स्थापित किया. अपने देवर अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी. श्रीदेवी और अनिल कपूर ने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘जुदाई’ और ‘गुरुदेव’ जैसी कई फ़िल्मों में साथ में काम किया.

श्रीदेवी को अभिनय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्ममश्री सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है. चार दशकों से अभिनय में सक्रिय श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र जैसे कलाकारों के साथ-साथ शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान और अक्षय कुमार जैसे अपने से जूनियर अभिनेताओं के साथ भी काम करके कामयाबी पाई और अपने अभिनय का हुनर मनवाया.

फिलहाल श्रीदेवी के पति बोनी कपूर उनकी सुपुरहिट फ़िल्म ‘मि. इंडिया’ के सीक्वल की तैयारियों में लगे हैं. ख़बरों के मुताबिक़ इसमें भी अनिल कपूर और श्रीदेवी ही मुख्य भूमिका में होंगे. हालांकि श्रीदेवी ने अभी पक्के तौर पर अपने रोल के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इसे लेकर वो ख़ासी उत्साहित हैं

राष्ट्रपति से पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्रीदेवी इस दौर की बेशकीमती नगीना के तौर उभरी हैं। उनसे जुड़ी खबरों को अगर पढ़ना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- कम्माल की अदाकारा श्रीदेवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *