करोड़ों दिल मिस्टर इंडिया बनाया हॉट-हॉट श्रीदेवी ने

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

सिनेप्रेमियों को यकीन तक नहीं आता कि श्रीदेवी पचास की है

मुम्बई : 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक करने वाली श्रीदेवी का आज बर्थ डे है पर उनकी फिटनेस और पर्सनेलिटी को देख कर ये बिलीव करना मुश्किलल है कि वो आज 50 साल की हो जायेंगी. करीब 14 साल बाद कमबैक करने वाली श्रीदेवी आज भी इतनी ग्लैमरस और हॉट लगती हैं कि उनको देख कर कई न्यू कमर्स को कांप्लेक्स हो सकता है. हांलाकि जब साउथ की फिल्मों में श्री ने बतौर एक्ट्रेस एंट्री की थी तब वो इतनी स्टाइलिश नहीं लगती थीं पर बॉलिवुड में अपना मुकाम बनाने के बाद डे बाई डे उनका ब्यूटी और चार्म बढ़ता ही गया.

वैसे क्या आप जानते हैं जब श्रीदेवी ने बॉलिवुड में एंट्री की थी तो उन्हें हिंदी बोलनी बिलकुल नहीं आती थी और फर्स्ट टाइम ‘चांदनी’ मूवी में उन्होंने अपने डॉयलॉग्स खुद बोले थे. इससे पहले नाज नाम की एक्ट्रेस उनके लिए डबिंग करती थीं. इससे भी इंट्रस्टिंग बात ये है कि 1986 में आई फिल्म‍ ‘आखिरी रास्ता’ में एक्ट्रेंस रेखा ने उनके लिए डबिंग की थी. रेखा और श्री गहरी फ्रेंडस थीं, कहते हैं कि ये दोनों अपना गहरे से गहरा राज एक दूसरे से नहीं छिपाती थीं. यहां तक सुनने में आया है कि अपने रिलेशन को छुपाए रखने के लिए अमिताभ और रेखा, श्री के घर पर ही मुलाकातें करते थे. सुना तो ये भी जाता है कि रेखा से अमिताभ की दूरी की वजह भी बाद में उनका श्रीदेवी की ओर झुकाव ही बना.

बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में ये एक्सेप्ट किया था कि वो श्री को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे. बोनी कपूर हर हाल में श्रीदेवी को अपनी फिल्म की हिरोइन बनाना चाहते थे. इसीलिए जब ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में साइन करने के लिए उन्होंने श्री की मां से बात की तो उन्होंने 10 लाख रुपए की डिमांड की और बोनी ने श्री के लिए 11 लाख देकर उन्हें साइन कर लिया. इसी दौरान वो श्रीदेवी के करीब आए और दोनों ने शादी भी कर ली. दोनों की दो बेटिया जान्हवी और खुशी हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर उनकी भतीजी और अजुर्न कपूर उनके स्टेप सन हैं.

श्रीदेवी बेहद मेहनती और कमिटेड एक्ट्रेंस हैं और इसी वजह से फिल्म ‘चालबाज’ में उन्होंने 103 डिग्री फीवर होने के बावजूद ‘ना जाने कहां से आयी है’ सांग की शूटिंग की और इतना शानदार परफार्म किया कि इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला. इतनी डेडिकेटेड होने के बावजूद वो जयाप्रदा के साथ अपने कंप्टीशन को नजरअंदाज नहीं कर सकीं और दोनों के बीच जबरदस्त राइवलरी रही. यहां तक कि फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग के दौरान जब राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने इन दोनों को एकसाथ एक रूम में दो घंटे के लिए लॉक कर दिया तब भी दोनों ने पूरा टाइम चुपचाप बैठ कर काट दिया लेकिन बातचीत नहीं की. श्री देवी के लिए फिल्ममेकर राघवेंद्र राव  हमेशा लकी साबित हुए उन्होंने श्री लेकर ना केवल बॉलिवुड बल्किि साउथ में भी हिट फिल्में बनायीं. राघवेंद्र राव ने ही श्रीदेवी को एज चाइल्ड एक्ट्रेस भी चांस दिया था.

श्री ने ‘सदमा’ और ‘चांदनी’ के सांग्स भी गाए हैं. फर्स्ट वैनिटी वैन ओन करने वाली श्रीदेवी को ‘बाजीगर’ में काजोल और शिल्पा वाले करेक्टर डबल रोल के तौर पर ऑफर हुए थे पर शाहरुख को उनका मर्डर करते हुए दिखाना फिल्मामेकर्स को सही नहीं लगा. दूसरी साइड में ‘चांदनी’ वाला रोल पहले रेखा और ‘नगीना’ वाला रोल जयाप्रदा करने वाली थीं लेकिन बाद में ये चांस श्री को मिला. 2013 में श्रीदेवी को पदमश्री से ऑनर किया गया. हाल ही में 2013 आईफा अवार्ड में श्रीदेवी की परफार्मेंस ने सबको हैरान कर दिया जबकि एड वर्ल्ड में भी अब श्री के नाम की धूम मची हुई है. हाल ही में उन्होंने ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के लिए एक फोटो शूट किया तो और भी एसेसरी ब्रांडस के एड शूट में स्टनिंग लगी हैं.

राष्ट्रपति से पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्रीदेवी इस दौर की बेशकीमती नगीना के तौर उभरी हैं। उनसे जुड़ी खबरों को अगर पढ़ना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- कम्माल की अदाकारा  श्रीदेवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *