सावन में महाकाल को जल दीजिए, पर इस काल पर ध्‍यान जरूर रखना

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

:  यह सिर्फ एक सलाह है अपने पाठकों के लिए, आप उसे चेतावनी समझ लीजिए : नाग का दर्शन पुण्‍य माना जाता है, लेकिन घर में नहीं संपेरों की टोकरी में : झमाझम बारिश के मौसम में सांप भी तो अपना नया आशियाना और भोजन की फिराक में होते हैं :

कुमार सौवीर

लखनऊ : यकीन मानिए, मैं आपको भयभीत नहीं कर रहा हूँ। सिर्फ एक सलाह दे रहा हूँ कि, “दोस्त ! जरा सावधान रहना। तुम्हारे घर में महाकाल असमय आने को तैयार बैठा है। तुम चाहो तो सतर्क हो जाओ, वर्ना जो कुछ भी हो रहा है, उसे होने ही दो।”

जी हाँ, मौसम जब बारिश का हो जाता है, तो जाहिर है कि पूरा माहौल ही सुहाना हो जाता है। कोई मस्त में, तो कोई चाय-पकौड़ी की ओर दौड़ता है। अपने बनाते मकान में जुटे लोग बारिश को सबसे मुफीद मानते हैं। तरावट के चक्कर में, इसी उम्मीद में कि मकान और पुख्ता बनेगा।

लेकिन दुनिया में ऐसे भी प्राणी हैं जो अपने घर में पानी भर जाने से परेशान हो जाते हैं, और फिर अपने आशियाने और भवन के चक्कर में मजबूरन इंसानों के लिए काल बन जाते हैं। मसलन सांप।

देखिये इस वीडियो में। घर में रखे जूते में क्या रखा है। एक खतरनाक सांप। कोबरा। हालांकि अभी यह अभी बहुत बड़ा नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इसमें इतना विष है कि एक साथ दर्जनों को मौत के घाट उतार सके।

तो अब आप ध्यान रखियेगा कि बरसात में कोई भी विषधर भटक कर आपके घर में न घुस पाये। इसके लिए घर की नालियां, झर्री, सुराख और दरवाजे-खिड़की के आसपास कोई भी छेद न बचे। अगर ऐसा हुआ तो कोई भी विषधर आपके और आपके घरवालों के लिए समस्या बन सकता है। घर की होने वाली नियमित सफाई के दौरान भी आपको सतर्क रहना होगा। खासकर जूतों को पहनते वक्त अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।

अब ध्यान रखना सीखिये, यह वीडियो देखिये और मौज-मस्ती करते मुझे शुक्रिया भी दीजिये।

और हाँ, मुझे नियमित चन्दा देना मत भूलिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *