श्रद्धांजलियां डॉ गौतम को हैं, नर-पिशाचों को नहीं

दोलत्ती
: एक सीएमएस प्रदेश के भ्रष्टतम, बेईमान, हत्यारे और बेशर्म दुराचारी के तौर पर कुख्यात : मिर्जापुर के सीएमएस ने एक महिलाकर्मी से अंग-विशेष पर तेल लगाने को कहा : हरदोई का अधीक्षक एड्स कौंसिलर बंगले पर बुलाता है : जौनपुर व लखनऊ में भी अभद्रता व बेहूदगियों के झंडे बुलंद :
कुमार सौवीर
लखनऊ : एक बात डॉ संत प्रसाद गौतम को लेकर। डॉ गौतम को मैं नहीं जानता। लेकिन जौनपुर में अपनी बीस साल पहले हुई पोस्टिंग के दौरान मेरा परिचय इस क्षेत्र से काफी हुआ। उन्हीं से पता चला कि गौतम एक अप्रतिम व्यक्ति थे। शाहगंज के रहने वाले डॉ गौतम पडोसी जिले अम्बेडकरनगर में सीएमएस के पद पर तैनात थे। अपने दायित्वो को लेकर सतर्क डॉ गौतम की मौत के बाद वहां के डीएम राकेश मिश्र ने जिस तरह उनके व्यवहार, कर्तव्य और कार्य कौशल के साथ उनके न होने की पीडा व्यक्त की है, उससे डॉ गौतम को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है।
डॉ गौतम को यह पुष्पांजलि इसलिए भी अर्पित किया जाना जरूरी है, क्योंकि इस समय शासकीय चिकित्सा क्षेत्र में भयावह हालत है। इसलिए ऐसे योद्धाओं का सम्मान करना मानवता की श्रेष्ठ सेवा है। वरना यूपी की चिकित्सा व्यवस्था तो वाकई चरमरा हो चुकी है। अस्पताली भ्रष्टाचार और डॉक्टरों की दुराचारी प्रवृत्तियों ने अधिकांश अस्पतालों का सर्वनाश कर रखा है।
चार-छह नमूनों से आप इसका अंदाज लगा सकते हैं। गोरखपुर मेडिकल कालेज में दो बरस पहले सैकड़ों बच्चो की हुई मौत का कारण वहां के डॉक्टर और सरकारी मशीनरी की रिश्वतखोरी ही थी।
जौनपुर में सीएमएस डॉ अनिल कुमार शर्मा प्रदेश के भ्रष्टतम, बेईमान, हत्यारे और बेशर्म दुराचारी के तौर पर पहचाना जाता है। सरकारी नौकरी में होते हुए भी प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए डॉ शर्मा ने लाले यादव को आपरेशन के नाम पर मौत के घाट उतार दिया था। प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान इस डॉक्टर ने एक महिला के साथ दुराचार करने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में इसकी शिकायत होने पर इस डॉ शर्मा ने दस हजार रूपयों का जुर्माना अदा करके अपना पिंड छुडाया। हत्या के मामले में तीन लाख रूपयों का जुर्माना भी इस डॉक्टर के माथे पर दर्ज है।
मिर्जापुर के एक सीएमएस ने एक महिला कर्मचारी से कहा कि वह उसके अंग विशेष पर तेल लगाना शुरू कर दे, तो उसका वेतन जारी कर दिया जाएगा। ठीक इसी तरह का प्रस्ताव हरदोई के एक चिकित्सा अधीक्षक ने अपनी एड्स कौंसिलर से किया था कि अगर उसे वेतन समय से चाहिए तो वह रात को अक्सर बंगले पर आ जाया करे।
जौनपुर और लखनउ के बडे डॉक्टर अफसरों ने भी अपनी अभद्रता और बेहूदगियों के झंडे गाड रखे हैं। इसे शर्मनाक ही तो कहा जाएगा कि राजधानी लखनऊ के सबसे बडे सरकारी अस्पताल बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने अपनी गुंडागर्दी और बेहूदगी का प्रदर्शन एक महिला नर्स के साथ किया। राजीव लोचन ने यहां की एक नर्स के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिससे किसी भी शख्स का सिर शर्म से झुक सकता है। डॉ राजीव ने सरेआम उस नर्स को डांटते हुए अपने गंदे दास्ताने उस नर्स की एप्रेन की जेब में घुसेड दिया। हालांकि इस प्रकरण को जब दोलत्ती डॉट कॉम ने प्रकाशित किया, तो अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजीव लोचन ने उस नर्स के साथ बिना शर्त माफी मांग ली।
एक अन्य प्रकरण में जौनपुर में महिला अस्पताल की एड़स कौंसिलर सीमा सिंह के साथ वहां के एडस परियोजना का प्रभार सम्भाले टीबी परियोजना के अधिकारी ने वाट़सऐप समूह में निहायत बेहूदगी का प्रदर्शन किया। उस कौंसिलर के साथ जिस तरह की शब्दावली और तेवर का इस्तेमाल इस अधिकारी ने उस समूह में किया, वह वाकई बेहूदा और शर्मनाक भी था। आपको बता दें कि शासन के स्तर पर इस महिला कौसिलर को भदोही और प्रतापगढ जिलों में स्थापित किये गये कोरंटाइन सेंटर में रखे गये लोगों को मनोवैज्ञानिक अध्ययन और उनकी कौंसिलिंग का जिम्मा दिया गया था।
बहरहाल, इस प्रकरण को भी दोलत्ती डॉट कॉम ने सार्वजनिक किया। अपनी खबरों में दोलत्ती डॉट कॉम ने बताया कि इस तरह के अधिकारियों की बदतमीजियों के चलते कोरोना और कोविड 19 के अभियान की धज्जियां उड रही हैं। यह भी खुलासा किया गया कि महिला कर्मचारियों के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी किस तरह बेशर्मी और अभद्रता की हर सीमा पार करने पर आमादा होते जा रहे हैं। हालांकि दोलत्ती संवाददाता की इन खबरों का असर तत्काल पडा और उस अधिकारी ने अपनी करतूतों के लिए बिना शर्त माफी मांग ली।
ताजा खबर तो यह है कि प्रतापगढ़ की एक बड़ी प्रशासनिक महिला चिकित्साधिकारी एक ट्रक पर सरकारी अस्पताल के उपकरणों की चोरी करती पकड़ी गई हैं.
ऐसे घटिया और नराधम पिशाचों की भीड वाले चिकित्सकों में डॉ गौतम वाकई एक अदभुत योद्धा था।हमारी श्रद्धांजलियां ऐसे योद्धाओं के प्रति हैं, डॉ अनिल शर्मा जैसे पिशाचों के प्रति हरगिज नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *