एसबीआई से मुझे धोखाधड़ी की कॉल आयी, मैंने जमकर गरियाया

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: आप भी ऐसी गिरोहबंद हरकतों से सतर्क रहें व पुलिस में रिपोर्ट करें : सुनिये वह बातचीत, जो मैंने तथाकथित बैंक मैनेजर से की :

कुमार सौवीर

लखनऊ : आपकी एक भी चूक आपके बैंक खाते पर हमला कर सकती है। धोखेबाज इसी फिराक में हैं कि आपकी खून-पसीने की कमाई हड़प लें। इसलिए जरा आप भी सतर्क रहियेगा। हालांकि यह मामला सीधे बैंक को ही देखना चाहिए, लेकिन अपनी कार्यशैली के मामले में लगातार अपनी साख खोते जा रहे भारतीय स्टेंट बैंक से ज्यादा उम्मीद रखने के बजाय बेहतर हो कि आप खुद ही होशियार हो जाएं। थोड़ा सतर्क रहिये और ऐसा कोई मामला हादसा बनाने के पहले ही पुलिस और बैंक को खबर कर दीजिए। अब वह मामला देख लीजिए जो मेरे साथ गुजरा।

कल दोपहर मेरे पास एक फोन आया। नम्बर था +919102441558 जिसे ट्रू-कॉलर बता रहा है कि यह स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का है। मगर ट्रू-कॉलर के मुताबि‍क अब तक कई दर्जन लोगों ने उसे धोखेबाज और स्पैम के तौर पर पहचाना है। ट्रू-कॉलर बता रहा है कि यह बिहार का नम्बर है और इसका सर्विस प्रोवाइडर है एयर-टेल।

तो दोस्तों। मुझे जो फोन आया उसमें कॉलर ने खुद को स्टेट बैंक का ब्रांच मैनेजर बताया और बताया कि वह लखनऊ से बोल रहा है। खुद को अमित कुमार बताते इस शख्स ने मुझे बताया कि चूंकि मैंने आधार कार्ड की जानकारी स्टेट बैंक में दाखिल नहीं किया है, इसलिए बैंक ने मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया है।

उसने कहा कि मैं अपना आधार नम्बर दे दे। मैंने कहा कि मेरे पास इस समय आधार कार्ड नहीं है। इस पर उस कथित मैनेजर अमित ने मुझसे कहा कि कोई बात नहीं, आप अपना एटीएम नम्बर वेरीफाई करा दीजिए। मैं फौरन आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर देता हूं।

मैं समझ गया कि यह धोखेबाजी है और इसके लिए कोई बड़ा गिरोह लगा हुआ है। मैंने उसे खेलना शुरू किया। पहले बताया कि मैं आपसे मिल चुका हूं। आप सुनील खन्ना जी हैं ना? उसने अपना गलत नाम सुनने के बावजूद बात जारी रखी तो मेरा शक पुख्ता हो गया। फिर मैंने उसे प्रदीप और फिर सुरेश नाम से भी पुकारा। और आखिरकार मैंने उसे साफ कर दिया कि तुम धोखेबाज हो, मैं तुम्हारी रिपोर्ट करूंगा।

यह कहते ही उसने अपना फोन काट दिया। बाकी बात आप मेरी उस धोखेबाज की हुई बातचीत को सुन लीजिए।

मैंने तो उसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। आप से भी गुजारिश है कि भविष्य में न सिर्फ सतर्क रहियेगा, बल्कि उसकी सूचना बैंक और पुलिस को भी फौरन दे दीजिएगा।

उस धोखेबाज से हुई मेरी बात सुनने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए।

https://www.youtube.com/watch?v=7QK8KmVBkFI&feature=youtu.be

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *