सपाई ओमप्रकाश सिंह पर मुकदमा दर्ज, पत्रकार को गनर मिला

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: पत्रकार को फोन पर धमकी और गालियां देने का आरोप : एमएलसी और विधायक को भी नंगी गालियां दी गयी थीं इस फोन में : बहु चर्चित पत्रकार अजीत सिंह का सारा खर्चा चलाते रहे हैं ओमप्रकाश सिंह :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

गाजीपुर : सपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ मंगलवार को एफआइआर दर्ज हुई। इसके लिए वाराणसी से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के रिपोर्टर अजीत सिंह ने तहरीर दी थी। शहर कोतवाल सुरेंद्र पांडेय ने इसकी पुष्टि की। साथ ही पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा के निर्देश पर अजीत सिंह को एक सरकारी गनर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

एफआइआर में अजीत सिंह का आरोप है कि पूर्व मंत्री ने शनिवार की देर शाम उन्हें फोन किया और पर्यटन विभाग के कार्यों में हुई गड़बड़ी के मामले में छपी खबर पर जान से मारने की धमकी दी। गालियां भी दी। मालूम हो कि इसके पहले उस फोन कॉल का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बताया जा रहा है कि आडियो रिकार्डिंग में ओमप्रकाश सिंह की आवाज है। वह अजीत सिंह को गालियां दे रहे हैं। साथ ही धमका रहे हैं।

उस बातचीत के क्रम में ओमप्रकाश सिंह एमएलसी तथा महिला विधायक के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि उसमें उन्होंने अपनी जुबान से उस एमएलसी तथा महिला विधायक का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि उनके कहने का आशय एमएलसी विशाल सिंह चंचल तथा जमानियां विधायक सुनीता सिंह के लिए है। राजनीतिक तथा पत्रकारों में भी अजीत सिंह को ओमप्रकाश सिंह की धमकी चर्चा का विषय बनी हुई है।

सबको पता है कि अजीत सिंह के लिए ओमप्रकाश सिंह कितने अजीज थे। अजीत सिंह की हर निजी जरूरत और मौके पर ओमप्रकाश सिंह साथ रहते-दिखते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *