भोजपुरी के विस्‍तार में महिलाओं की भूमिका बेमिसाल:जगन्‍नाथ

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

लगातार लोकप्रिय होती जा रही है भोजपुरी

महिलाओं के विकास के लिए भारत में चल रहे कार्यक्रम लाजवाब

अपनी पत्‍नी के साथ लखनऊ भी पहुंचे मारिशस के राष्‍टपति

भोजपुरी बोली और भाषा के विकास में संचार के दूसरे माध्‍यमों ने तो अपनी जबर्दस्‍त भूमिका निभाई ही है, लेकिन इस मामले में जो भूमिका महिलाओं ने निभायी हैए वह लाजवाब और बेहद प्रभावशाली भी है। यह कहना है मारिशस के राष्‍टपति अनिरूऋ जगन्‍नाथ का। श्री जगन्‍नाथ पिछले दिनों भारत आये थे.

 

इस दौरान वे लखनऊ भी आये और कई कार्यकमों में भाग भी लिया। इस मौके पर आयोजित एक कार्यकम में भाग लेने छावनी स्थित एक भवन पर भी पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्‍नी भी थीं। यहां प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए श्री जगन्‍नाथ ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि भारत मे महिलाओं को आगे लाने का जो अभियान चल रहा है वह पुरूश और महिला दोनो के सहयोग से ही आगे बढ सकेगा। मॉरिषस के राश्ट्रपति अनिरूध्द जगन्नाथ ने इस दौरान लखनउ मे अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित एक विचार गोश्ठी में भी भाग लिया। जिसमे राश्ट्रपति अपनी पत्नी संग आये हुए थे कार्यक्रम मे केंद्रिय मंत्री श्रीप्रकाष जायसवाल और राष्ट्रिय अनुसूचितजनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया भी षामिल हुए थे।

पत्रकारो से बातचीत करते हुए अनिरूध्द जगन्नाथ ने कहा कि भारत मे चुकिं ग्रामीण इलाका ज्यादा है इसलिये महिलाओं को बढाने के महिला और पुरूश दोनो के संयुक्त प्रयास की जरूरत है। साथ ही उन्होने बताया कि मै देख रहा हूं कि यहां की महिलाये भोजपुरी भाशा को बढावा देने के लिये सतत् प्रयासरत् हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *