बेटियों और पत्नी पर लिख डाली ओबामा ने किताब

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

दुनिया के दबंग ने लिखी लाइट मूड में किताब

 

बराक ओबामा ने बेटियों के नाम लिखा खत

पत्नी को समर्पित कर दी अपनी हाल ही में छपी किताब

मृत सैनिकां के बच्चों के वजीफे और विकलांगों पर खर्च होगी आमदनी

साशा और मालिया के फोटो के साथ लिखे हैं कुल 13 पत्र

दुनिया के दबंग के नाम से मशहूर अमेरिका के प्रसीडेंट बराक ओबामा पर काम का दबाव हो या विरोधी पक्ष के हमलों का, या फिर इससे अलग हटकर पूरी दुनिया में शक्ति-संतुलन कायम रखने के लिए ताबडतोड दौरों का दबाव रहता है। मगर इसके बावजूद वे काम करने के लिए पर्याप्त समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही उन्होंने एक किताब भी लिख डाली। वैसे तो यह किताब उन्होंने अपनी पत्नी को समर्पित किया है, लेकिन किताब में अपनी दोनां बेटियों के नाम एक खत भी लिख दिया है। जाहिर है कि यह उनके सरोकारों के प्रति निहायत गंभीर बने रहने का परिचायक ही है। खासकर दुनिया की आधी आबादी के प्रति उनके समर्पण का।

यूं तो बराक ओबामा की दो किताबें मार्केट में आ चुकी है लेकिन “Of Thee I Sing” उन किताबों से अलग है। पिछले दिनों इस किताब के मार्केट में आने से लोग बहुत उत्‍साहित हैं। क्‍योंकि इस किताब में ओबामा ने अपने बच्‍चों के नाम पत्र लिखा है। यह लाइट मूड की किताब है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह बुक बच्‍चों को काफी पसंद आएगा। 

बुक में उन्‍होंने अपने दोनों बेटियों साशा और मालिया के कुछ फोटो भी लगाए हैं। इस किताब को ओबामा ने अपनी पत्‍नी मिशेल को समर्पित किया है। इसमें ओबामा ने बहुत ही रोचक अंदाज में 13 पत्र लिखे हैं।

इस किताब में उन्‍होंने कलाकार जॉर्जिया ओकैफी, वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और बेसबॉल खिलाड़ी जैकी रॉबिन्सन को भी शामिल किया है।

इसके पहले ओबामा की दो किताबें “Dreams From My Father” और “Audacity of Hope” बेस्‍ट सेलर बुक रह चुकी है। बच्‍चों की इस किताब से मिली रकम मारे गए सैनिकों के बच्‍चों के स्‍कॉलरशिप और अपाहिज बच्‍चों पर खर्च किया जाएगा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *