बसपा को तैयार सपा एमएलए का होटल ढहाया, सीतापुर में भी हंगामा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: जिला पंचायत चुनावों से सीधे भिड़ंत हुई थी सपा सुप्रीमो की, नतीजा सामने आया : लखनऊ के जियामऊ में है रामपाल का आलीशान मकान, भारी पुलिस की घेराबंदी : अफसरों से अभद्रता में विधायक गिरफ्तार, सीतापुर पर भी भृकुटि तिरछी :

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की सरकार ने सपा छोड़कर बसपा की गोद में बैठने को तैयार सपा विधायक रामपाल यादव की सारी अवैध इमारतों को पूरी तरह ढहा दिया। भारी पुलिस मुस्तैदी के बीच दर्जन भर जेसीबी मशीनें और सैकड़ा भर मजदूरों और कर्मचारियों ने रामपाल यादव की सारी कमाई धूल में मिटा दी। उधर एलडीए की इस कवायद के दौरान विधायक और उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, इसके बाद विधायक समेत कई समर्थकों को पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। एलडीए का दावा है कि यह होटल अवैध तरीके से बनाया गया था। उधर खबर है कि सरकार के इशारे पर पुलिस और प्रशासन ने रामपाल के सीतापुर स्थित आलीशान मकान-होटल को धराशाई करने के लिए कमर कस ली है।

दरअसल रामपाल यादव सीधे सरकार से ही भिड़ गये। अपने सीतापुर और गोमती नगर के सटे जियामऊ इलाके में अपनी आलीशान इमारतों पर उन्होंने पहले तो सरकार के प्रश्रय से खड़ा किया, लेकिन इसी बीच उनकी सरकार से भिड़ंत हो गयी। इस पूरे मामले पर एक प्रत्यक्षदर्शी की टिप्पणी की कि:- जिला पंचायत चुनाव के पहले नखरा दिखाइन, फिर पाल्टी मा लौटि आईं। बलमा के गोड़ पखारिन, गाल पे चुम्मी लिहिन। मगर हाए, जुल्मी सईयां का जिया नाय पसीजा। औरि आज रामपाल के होटल पाताल पहुंच गवा।

फिलहाल खबर यह है कि सीतापुर के समाजवादी पार्टी के विधायक रामपाल यादव का जियामऊ स्थित निर्माणाधीन आलीशान चार मंजिला मकान-होटल आज ढहाया जा रहा है। करीब 100 पुलिस वालों की घेराबंदी के बीच करीब एक दर्जन जेसीबी मशीनें उस मकान को धराशाई कर रही हैं। यादव को गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने एलडीए के अफसरों से अभद्रता की। उधर खबर थी कि रामपाल बसपा में घुसने की बात फ़ाइनल कर चुके थे। इस पर सपा की सरकार का डंडा रामपाल पर चल गया।

इतना ही नहीं, खबर है कि यादव का सीतापुर में बना उनका एक अन्य आलिशान मकान ढहाने के लिए प्रशासन और भारी पुलिसबल रवाना हो चूका है।

लगता है कि घर-वापसी की शर्तों में कोई धोखा हो गया।

किसी ने सच ही कहा है कि :- आजकल के दौर में तो प्यार अब यकीन नहीं, सौदे का नाम होता है दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *