सहारा चैनल में कोरोना की डुबकी, ब्‍यूरो-चीफ पाजिटिव

दोलत्ती

: खरबों रुपयों के घोटाला वाले संस्‍थान में मचा हड़कंप, अपने “अन्‍नदाता” को तेल लगाने के चक्‍कर में पूरे दफ्तर को एकसाथ बुलाया, केक के साथ ही बंटने लगा कोरोना :
दोलत्‍ती संवाददाता
लखनऊ : एक-दूसरे के सिर की टोपी को अदल-बदल करने में माहिर सुब्रत राय के संस्‍थान में कोरोना ने पूरे धूमधाम के साथ प्रवेश कर लिया। इस कोरोना का स्‍वागत करने के लिए इस चैनल के स्‍टेट हेड ने खुद ही लाल कालीन बिछायी थी। अब ताजा खबर यह है कि सहारा समय लखनऊ कि ब्यूरो चीफ को कोरोना हो गया। उनकी जांच की रिपोर्ट में वे पाजिटिव मिले हैं। कई अन्‍य लोगों में भी कोरोना की आशंका बतायी जा रही है। फिलहाल तो सहारा समय का पूरा लखनऊ ब्यूरो होम कोरंटीन कर दिया गया है।
विश्‍वस्‍त सूत्रों के अनुसार यह सारा कर्मकांड इस चैनल के हेड की करतूतों के चलते ही हुआ। बताते हैं कि अपने आका को मक्‍खन लगाने के चक्‍कर में सारे कर्मचारियों को संस्‍थान के दफ्तर में बुला गया था। कोरोना के आतंक के चलते इसके पहले तीन महीनों से ही यह तय हुआ था किसंस्‍थान के सारे कर्मचारी कभी भी संस्‍थान में एकसाथ एकत्रित नहीं किये जाएंगे। बल्कि बहुत आवश्‍यक होने पर ही उन्‍हें दफ्तर बुलाया जाएगा।
लेकिन 10 जून को सहारा के मुखिया सुब्रत राय के जन्मदिन के बहाने चैनल हेड रमेश अवस्थी ने पूरे लखनऊ ब्यूरो को एकसाथ ऑफिस में बुला लिया। दरअसल सुब्रत राय के जन्‍मदिन के मौके परसुब्रत राय को मुक्‍खन लगाने के लिए और इसके बहाने अपने सुब्रत-समर्पित होने का प्रमाणपत्र हासिल करने के चक्‍कर में यह आयोजन किया गया। हालांकि सूत्रों के अनुसार कई लोग इस तरह के जमावड़े के खिलाफ थे। लेकिन सहारा समय के यूपी चैनल हेड रमेश अवस्थी की मनमानी के चलते ऑफिस आने को मजबूर हैं सभी कर्मचारी। बताते हैं कि एक अन्य कैमरामैन की रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है।

इस पूरे प्रकरण पर आलोक गुप्‍ता का फोन नहीं मिला, जबकि रमेश अवस्‍थी से सम्‍पर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *