सॉरी सर। सुब्रत राय ने हम-सब की जिन्‍दगी तबाह कर डाली

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: एक सहारियन ने फोन कर अपनी गलतियों के लिए शर्मिंदगी जाहिर कर बाकायदा माफी मांगी : सॉरी सर, जब मैं हकीकत नहीं जानता था तब आपको गाली देता था : महान शख्‍स वाली सुब्रत राय की कलई खुलने से सहारा के लोगों में क्षोभ :

कुमार सौवीर

लखनऊ : अब जब सुप्रीम कोर्ट के सामने सुब्रत राय और सहारा इंडिया के सारे दंद-फंद पूरी तरह नंगे हो चुके हैं और सुब्रत राय खुद को जेल जाने से बचाने की लगभग सारे कोशिशों में हारते दिख रहे हैं, सहारा के कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जिनकी आंखों पर पट्टी ही बंधी हुई है। दरअसल सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत राय के आश्‍वासनों में आज भी भरोसा पाले हैं कुछ लोग। यह लोग अभी भी सहारा इंडिया और सुब्रत राय को पूरी तरह निर्दोष मानते हैं और सुप्रीम कोर्ट को सबसे बड़ा खलनायक। उनका आरोप है कि पूरे देश में सुब्रत राय के खिलाफ षडयंत्र बुना गया है।

लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों की बड़ी तादात है जिनका भरम सुब्रत राय से पूरी तरह टूट चुका है। ऐसे ही एक सहारा के कर्मचारी ने प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरीबिटिया डॉट कॉम के सम्‍पादक को फोन किया और अपनी पीड़ा जाहिर की। इस सहारियन ने सबसे पहले तो यह बिना शर्त कहा कि:- सॉरी सर। हम लोग गलत थे, जो आपको गालियां देते घूमते थे। दरअसल तब तक हमें लगता था कि मेरी बिटिया डॉट कॉम और आप किसी षडयंत्र के तहत सुब्रत राय और सहारा इंडिया के खिलाफ फर्जी खबरें लिख रहे हैं। तब हमें लगता था कि सुब्रत राय तो भगवान है, निर्दोष है और कर्मठ व ईमानदार भी है। लेकिन अब जब हमारे सुब्रत राय के झूठ का पर्दा हट चुका है। काश हम पहले ही आप द्वारा लिखी गयी रिपोर्ट पर यकीन करते तो आज यह हालत इतनी बदतर नहीं होती।

लेकिन आज भी कई सहारियन मौजूद हैं जो अपना गुस्‍सा मेरी बिटिया डॉट कॉम पर निकाल रहे हैं। सुब्रत राय और सहारा इंडिया को लेकर मेरी बिटिया डॉट कॉम पर प्रकाशित खबरों  पर नाराज इन सहारियंस ने अपना आक्रोश कुछ इस तरह जाहिर किया है:-

Smriti :Why is that every journalist tends to implicate Subrata Roy in whatever trash he is writing. From the look of it , it seems that Subrata Roy is responsible for all the evils in India. Bad journalism.

Tejinder : Your publication has always been the flag bearer among the media organisations in targeting Sahara. Looks like you are trying to score a personal vendetta with the organisation. Your articles have always been one sided in reporting the matters of the court, which is against the journalistic standards that you all try to preach. Look inside, you will find bigger crimes being committed. Have guts to even report those

Priyanka: What kind of justice is that. In order to recover 14000 odd crores, you order an auction of a property worth 40,000 crores. Doesn’t it reflect the high handedness on the part of the judiciary

Sachinmail.com: Looks like courts are hell bent upon to project Sahara as poster boy of corruption. Some of the media groups are also twisting facts to settle scores with Sahara.

आपको बता दें कि इसके पहले सहारा इंडिया की एक लीगल एडवाइजर ने प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम के सम्‍पादक को फोन कर मेरी बिटिया पर प्रकाशित खबरों को निराधार और अपमानजनक बताते हुए उन खबरों को तत्‍काल हटाने की चेतावनी दी और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे इस पोर्टल और उसके सम्‍पादक वगैरह पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगी।

सहारा इंडिया की लीगल एडवाइजर के फोन-कॉल को सुनने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पार्ट-एक

सहारा इंडिया की लीगल एडवाइजर के फोन-कॉल को सुनने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पार्ट-दो

आपको बता दें कि यह ताजा विवाद सुब्रत राय के उस कदम पर है जिसमें सुब्रत राय ने सहारा इंडिया की हालत सुधारने के बजाय, अपने कर्मचारियों और निवेशकों को लॉलीपॉप थमाने के लिए एक किताब लिखी है जिसका नाम है:- थिंक विद मी। सुब्रत राय ने अपनी इस किताब का लोकार्पण अमिताभ बच्‍चन और उसकी पत्‍नी जय भादुड़ी से कराया था। इतना ही नहीं, बाबा रामदेव से भी इस किताब का लोकार्पण कराया गया ताकि बाबा रामदेव और मेगा स्‍टार की मौजूदगी से सुब्रत राय अपनी छवि कुछ सुधार सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

और तो और, प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम ने सुब्रत राय की इस किताब थिंक विद मी पर टिप्‍पणी करते हुए उसकी खबर अपने पोर्टल पर प्रकाशित कर दिया। लेकिन यह बात सहारा इंडिया और सुब्रत राय को हजम नहीं हुई। मेरी बिटिया डॉट कॉम की खबर से भड़के सुब्रत राय ने अब मेरी बिटिया डॉट कॉम को कोर्ट में घसीटने की धमकी दे डाली। सहारा इंडिया की लीगल एडवाइजर श्‍वेता अग्रवाल ने पिछले कई दिनों पर कई बार फोन करके उपरोक्‍त लेख-रिपोर्ट को तत्‍काल हटाने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा तत्‍काल नहीं किया तो

सुब्रत राय और सहारा इंडिया को लेकर प्रमुख न्‍यूज पोर्टल www.meribitiya.com पर प्रकाशित खबरों-रिपोर्ट्स को अगर आप पढ़ने को इच्‍छुक हों, तो कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिएगा:-

सुब्रत राय

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, अराजकता, लूट, भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। अब आपके पास है एक बेफिक्र रास्‍ता, नाम है प्रमुख न्‍यूज पोर्टल  www.meribitiya.com। आइंदा आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com के साथ शेयर कीजिए न। ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, आपका नाम-पता गुप्‍त रखेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे ईमेल kumarsauvir@gmail.com पर विस्‍तार से भेज दें। आप चाहें तो हमारे मोबाइल 9415302520 पर भी हमें कभी भी बेहिचक फोन कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *