रवीश कुमार का एक चेहरा और भी है, गालीबाज की प्राण-प्रतिष्‍ठा

सैड सांग

: रवीश की ताकत उसकी अभिव्‍यक्ति है, जो अब बेहद धुंधलाता जा रहा : सबसे बड़े गालीबाज को तो खुद रवीश कुमार ही शह देकर सोशल मीडिया पर हीरो बना रहे : गालीबाजों को फॉलो करने के साथ अब रवीश कुमार किस मकसद से एक ट्रोलर को हीरो बना रहे :

नवनीत मिश्र

नई दिल्ली : गौरी लंकेश के मामले में नितिन दधीच के कथित अपमानजनक कमेंट पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगने वाले रवीश कुमार खुद एक गालीबाज को हीरो बनाने में घिरते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रवीश कुमार के साथ बैठकर खिलखिलाते शख्स का नाम है मोहम्‍मद अनस। सोशल मीडिया पर गजब की गालियां देते हैं। मंझे हुए खिलाड़ी हैं। पत्रकारिता की पृष्ठिभूमि रखते हैं और पत्रकारों को ही खूब गरियाते हैं। गाली देने में कितनी प्रतिभा है, सुबूत के तौर पर हाजिर हैं स्क्रीनशॉट। जनाब, यह गाली  एक पत्रकार की पोस्ट पर देते नजर आ रहे हैं। यही नहीं एक और स्क्रीनशॉट है। जिसे ज्योति नामक युवती ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिसमें अनस ज्योति को कभी मिलने पर चप्पल से मारने की बात कह रहे हैं। यह तो सिर्फ नमूना है। ऐसे कई गालियों से भरे स्क्रीनशॉट खुद फेसबुक पर सर्च करने पर आपको मिल जाएंगे। यूं तो गाली इस तरह शो नहीं करनी चाहिए। यह नैतिकता का तकाजा है। मगर क्या करें। कभी-कभी आइना दिखाने के लिए करना पड़ता है।

रवीश जी, गालीबाज अनस के साथ बैठकर आप इस तस्वीर में हंसते-मुस्कुरा रहे हो। किसी के साथ तस्वीर खिंचाना गुनाह नहीं है। आप बचाव में बहाना बना सकते हैं कि मैं सैलिब्रेटी पत्रकार हूं। जहां भी जाता हूं, फैंस उमड़ पड़ते हैं। तस्वीर तो मेरे साथ बहुत लोग खिंचाते हैं। वैसे ही अनस ने भी खिंचा ली होगी। मैं कायदे से  अनस को जानता-पहचानता नहीं हूं। ठीक है आप जानते-पहचानते नहीं हैं। मगर अनस के साथ तस्वीर फिर उनके समर्थन में लिखी पोस्ट में कोई लिंक नहीं है। यह कैसे मान लिया जाए।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

आप यह भी तर्क दे सकते हैं कि भाई किसी के साथ तस्वीर हो जाने से या किसी के समर्थन में पोस्ट लिख देने से मैं उसकी करतूतों का जिम्मेदार कैसे हो सकता है। उसकी गालियों का ठीकरा मुझ पर क्यों फोड़ा जाए। किसी के समर्थन में लिखा पोस्ट कैरेक्टर सर्टिफिकेट थोड़ी हो जाता है। ठीक है मानता हूं। तब तो यही बात पीएम मोदी पर भी लागू होती है। यही बात तो भाजपा की ओर से भी कहा गया था कि किसी को फॉलो करने का मतलब यह नहीं कि उसे कैरेक्टर सर्टिफिकेट मान लिया जाए। रवीश जी, यह कैसे हो सकता है कि प्रधानमंत्री से जिस नैतिकता के मानक की मांग आप कर रहे हैं, वह आप पर लागू न हो। इस नाते पहले खुद गालीबाजों से दूरी बनाइए, फिर प्रधानमंत्री से मांग करें तो ज्यादा अच्छा लगेगा।

रवीश कुमार से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

रवीश कुमार

बीते दिनों अनस को फेसबुक का विक्टिम बताकर हीरो बनाने की मुहिम चली। बिना पूरे पहलू की तहकीकात किए  वेबसाइट से लेकर अखबार रंग दिए गए। यह देखकर मैं चौंक गया कि आप जैसे पत्रकार भी इसमें हाथ बंटाते नजर आए। 27 सितंबर को बकायदा आपने अनस के समर्थन में पोस्ट लिखी। कमल का फूल…मेरी भूल के एकतरफा एपिसोड के जरिए। आम आदमी लिखता तो कोई बात भी थी। मगर पढ़े-लिखे और सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाले रवीश ने भी मुहर लगा दी कि अनस को तीस दिन के लिए ब्लॉक भाजपा विरोधी पोस्ट के लिए ही किया गया है। सवाल उठता है कि एक गालीबाज से रवीश कुमार की इतनी यारी क्यों। इतनी हमदर्दी क्यों। जब आप प्रधानमंत्री के लिए नैतिकता की लकीर खींच रहे हैं। आप तय करना चाह रहे हैं कि किसे प्रधानमंत्री फॉलो करें किसे नहीं। एक यूजर ने गाली दे दी तो सीधे प्रधानमंत्री को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। तो फिर आप एक गालीबाज को सोशल मीडिया पर विक्टिम की आड़ में हीरो बनाने की जवाबदेही से कैसे बच सकते हैं। ( नवनीत मिश्र इंडिया संवाद में कार्यरत हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *