मेट्रो बना पोर्ट-फिल्म उद्योग, पूरी टीम मौजूद

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

मेट्रोकर्मी की आवाज आयी : शूटिंग का एंगल बदलो, ओके

: सीआईएसएफ का बयान कि शूटिंग मेट्रो कोच में हुआ : मेट्रो का आरोप कि सीसीटीवी का जिम्मा हमारा नहीं सीआईएसएफ का होता है :

नई दिल्ली : मेट्रो ट्रेन के कोच में अश्लील वीडियो शूटिंग में मेट्रो का ही एक कर्मचारी शामिल था। ऐसी ही पकड़ी गयी एक क्लिप में इसे बनाने वालों की आवाज भी रिकॉर्ड की गयी है, इस क्लिप में कर्मी अपने साथियों से वीडियो रिकॉर्ड करने का एंगल भी पूछ रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अति सुरक्षित मेट्रो की सीसीटीवी फुटेज को पॉर्न साइटों पर कैसे डाला जा रहा है और किसी अधिकारी को इस बात की भनक तक नहीं है कि मेट्रो के सीसीटीवी के जरिये बनाए गए ये वीडियो क्लिप साइटों पर डाले जा रहे हैं।

अश्लील वीडियो क्लिप पॉर्न साइट्स तक कैसे पहुंच रहे हैं इसे लेकर डीएमआरसी और मेट्रो की सुरक्षा संभालने वाली सीआईएसएफ के बीच विवाद शुरू हो गया है। मेट्रो के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। जबकि इससे जुड़ा डेटाबेस डीएमआरसी के जिम्मे है। वहीं सवाल ये है कि आखिर ये वीडियो क्लिप किसने बनाए? सीआईएसएफ के पीआरओ हेमेन्द्र सिंह ने कहा कि जितनी भी फुटेज सामने आई है वो मेट्रो कोच के अंदर के हैं और इसकी मॉनिटरिंग खुद डीएमआरसी करती है। सीआईएसएफ का दावा है कि एमएमएस उनकी तरफ से लीक हुई है। वहीं डीएमआरसी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारों का कहना है कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर 5 साल की सजा का प्रावधान है। जानकारों के मुताबिक इस मामले में आईटी एक्ट के सेक्शन 66ई, 67 और आईपीसी की धारा 425 और 509 में मामला बनता है। आईटी एक्ट के दोनों मामलों में पांच साल तक सजा हो सकती है। दो से पांच लाख रुपए तक जुर्माना भी हो सकता है। इस बारे में डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जिम्मेदारी सीआईएसएफ की बनती है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज पर निगरानी वही करता है।

लेकिन सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल राजीव ने इन आरोपों से इंकार किया। उन्होंने कहा, ‘हम केवल मॉनिटरिंग का काम करते हैं। डीएमआरसी के पास उस डाटाबेस का कंट्रोल है, जहां सीसीटीवी फुटेज जाती है और इसलिए यह लीकेज उसके मोर्चे से हुआ होगा।’ आपने भी कई बार देखा होगा। लेकिन यह मामला अब कुछ ज्यादा गंभीर हो चला है। एचटी की खबर के मुताबिक मेट्रो के भीतर मोहब्बत में डूबे युगलों के कई अंतरंग फुटेज अब इंटरनेशनल पॉर्न साइट पर पहुंच गए हैं।

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि करीब-करीब खाली ट्रेन में बनी 250 वीडियो क्लिप लीक हो गई हैं। इनकी अवधि दो से आठ मिनट के बीच है। इनमें से ज्यादातर क्लिप 2011 के बाद अपलोड की गई हैं। अगर यह मामला सच है, तो सेंट्रल कंट्रोल रूम से इतने बड़े पैमाने पर लीकेज होना डीएमआरसी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।

नई दिल्ली में हड़कम्प मचा दिया है मेट्रो-कोच में पोर्न-फिल्म की शूटिंग के मामले ने। इस पूरे प्रकरण से जुड़े दीगर खबरों को पढ़ने के लिए कृपया क्लिक करें: नई दिल्ली मेट्रो-कोच में पोर्न-फिल्म

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *