नौकरबाज राघवजी गिरफ्तार

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

भोपाल से बाहर निकलने की जुगत में थे दागी पूर्वमंत्री

भोपाल : ताजा ताजा खबर है कि राघवजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राघव की यह गिरफ्तारी तब हुई जब वे कानपुर की ओर जाने की जुगत भिड़ा रहे थे। लेकिन अचानक पुलिस को इस बारे में भनक मिल गयी और जाल फेंक कर राघव जी को फंदे में ले लिया गया।

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के सबसे बड़े सिहपसालार रहे राघव जी प्रदेश के वित्‍त मंत्री थे, लेकिन अपने ही एक युवक नौकर से अप्राकृतिक दुराचार के आरोपों में तीन दिनों तक भाजपा सरकार जबर्दस्‍त विवाद में फंस गयी थी। पहले तो भाजपा ने अनुशासन भंग करने के आरोप में राघवजी के इस दुराचार की मोबाइल शूटिंग करने में शिवशंकर मुन्‍ना पटेरिया को निलंबित कर दिया था, लेकिन बाद में आखिरकार को राघव जी को भी बर्खास्‍त कर दिया गया।

राघवजी पर उनके इसी नौकर राजकुमार दांगी ने अप्राकृतिक दुराचार का आरोप पुलिस में दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही पुलिस उन्‍हें खोज रही थी। इससे बचने के लिए राघवजी भूगत हो गये और नागपुर या कानपुर की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आखिरकार पुलिस ने उन्‍हें आज दबोच ही लिया।

दरअसल, नौकर से अप्राकृतिक सेक्स के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही राज्य के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई मैदान छोड़कर भाग खड़े हो गये थे। खौफ था गिरफ्तारी का। पुलिस सूत्रों का बताना है कि राघवजी ने बिना किसी को बताये सुरक्षाकर्मी को भी घर पर ही छोड़ा और नौ-दो ग्यारह हो गये थे। हालांकि अपने खुद को बचाने के लिए राघवजी ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगा दी थी, इस अर्जी पर दोपहर बाद करीब तीन बजे तक फैसला आना था।

मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज और पूर्व वित्तमंत्री राघवजी की सारी करतूतों का आप अगर जायजा लेना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- नौकरबाज मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *