‘मेरी बिटिया’ पर अवमानना का मुकदमा, लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में वाद दायर

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: पत्रकार कुमार सौवीर और डॉक्‍टर विवेक सिंह पर आपराधिक कृत्‍य का आरोप लगाया भाजपा नेता अनुराग सिंह ने : सोशल साइट्स पर चल रहे समाचारों को अपराध मान रहे हैं वरिष्‍ठ नेता ओमप्रकाश सिंह के पुत्र अनुराग :

संवाददाता

मिर्जापुर : प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम के संस्‍थापक और पत्रकार कुमार सौवीर पर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भाजपा के नेता अनुराग सिंह ने दायर किया है। मुकदमे के अनुसार अनुराग सिंह ने आरोप लगाया है कि कुमार सौवीर ने आपराधिक कारित करते हुए अनुराग के खिलाफ मानहानि की है, जो भारतीय दण्‍ड संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत गम्‍भीर दण्‍डनीय अपराध किया है।

हालांकि अभी तक इस मुकदमा की कोई नोटिस या वारण्‍ट वगैरह मेरी बिटिया डॉट कॉम तक नहीं पहुंची है और न ही कुमार सौवीर तक भेजी गयी है। लेकिन मिर्जापुर और आसपास के जिलों में सक्रिय सोशल साइ्टस पर इससे सम्‍बन्धित खबरों का मामला खूब चर्चित बताया जाता है। यह भी गौरतलब बात है कि मिर्जापुर में चर्चित इस खबर का मूल लखनऊ के मुख्‍य न्‍यायिक मैजिस्‍ट्रेट की अदालत में दायर ऐसा  कोई कथित आपराधिक मुकदमा बताया जाता है। कुछ भी हो, इस क्षेत्र में सक्रिय वाट्सअप समूहों में यह खबर लगातार सक्रिय है।

आपको बता दें कि यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुराग सिंह ने दायर किया गया है। वाट्सअप समूहों पर चर्चित ऐसी खबरों में अनुराग सिंह ने तर्क दिया बताया जाता है कि सोशल मीडिया में अपने विरुद्ध हो रहे असत्य एवं भ्रामक प्रचार, जो प्रायः विधान सभा या लोक सभा चुनावों के दौरान आम जन मानस में उनकी छबि ख़राब करने हेतु, उनके राजनीतिक विरोधियों की साजिश के तहत किया जाता है। ऐसी खबरों के अनुसार अनुराग सिंह का मानना है कि उनके खिलाफ भी इसी तरह का कोई षडयंत्र किया जा रहा है, ताकि उनकी छवि मलिन हो और उसका लाभ उनके विरोधी उठा कर अनुराग की छवि को प्रभावित कर सकें।

इन खबरों के अनुसार ऐसे षडयंत्रों की गंभीरता से लेते हुए श्री अनुराग सिंह ने अपने विरुद्ध दुष्प्रचार में शामिल एक पत्रकार कुमार सौबीर व एक डॉ विवेक सिंह के विरुद्ध  आपराधिक मानहानि का मुकदमा सं 1634/2016 अनुराग सिंह बनाम कुमार सौबीर व अन्य, माननीय सी जे एम् लखनऊ के न्यायालय में दायर कर दिया है।

हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस मुकदमे का आधार क्‍या बनाया है अनुराग सिंह ने, लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि अपने और अपने परिवार के खिलाफ लगातार छप रही खबरों को लेकर अनुराग सिंह बेहद व्‍यथित हैं, और इसी के चलते उन्‍होंने मेरी बिटिया डॉट कॉम के संस्‍थापक संपादक के खिलाफ  यह आपराधिक मुकदमा दर्ज करा  दिया है।

भाजपा नेता अनुराग सिंह से सम्‍बन्धित खबरों को देखने-पढ़ने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:- भाजपा नेता अनुराग सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *