ब्रिटिश राजमहल में खुशियां: ऐलान होगा, ढिंढोरा नहीं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

सामान्य तरीके से ही होगा केट मिडलटन का प्रसव

लंदन : राजमहल ने तय किया है कि गर्भवती राजकुमारी केट मिडलटन कुदरती तरीके से अपने बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। मतलब यह कि इस प्रसव में कैंची-चाकू की आलमारी नहीं खोली जाएगी। खबर है कि पूरे दौरान प्रिंस विलियम उनके साथ बने रहेंगे। रॉयल परिवार के कर्मचारियों के मुताबिक, भावी किंग या क्वीन का जन्म पैडिंगटन के सेंट मैरी हॉस्पिटल के प्राइवेड लिंडो विंग में होगा। यहीं पर प्रिंस विलियम का भी जन्म हुआ था। डिलिवरी अगले महीने होने की संभावना है। उधर केट के प्रसव और आने वाले बच्चे पर चर्चाओं का बाजार उमड़ गया है। चर्चा तो यह तक है कि केट को प्रसव की पीड़ा से निजात दिलाने के लिए मनोविज्ञानियों का सहयोग लिया जा सकता है। इस प्रक्रिया को सम्मोहन यानी हेप्नोचटाइज करना भी कहा जाता है।

भारत जैसे देशों और प्रदेशों के मुकाबले रॉयल परिवार में बच्चे के जन्म की खबर सार्वजनिक करने का एक तरीका रहा है जिसका इस बार भी पालन किया जाएगा। यानी अस्पताल से एक नर्स सफेद कागज पर बच्चे के सेक्स, वजन और जन्म के समय के बारे में जानकारी लेकर बाहर आएगी और बाहर इंतजार कर रहे ड्राइवर को इसे सौंपेगी जो इसे सीधे बकिंगम पैलेस ले जाएगा। इसके बाद नोटिस को पैलेस के बाहर लगाया जाएगा, जहां से जनता नोटिस को पढ़ सकेगी।

जबकि भारत और यहां के प्रदेशों की परम्प रा को देखें तो वह पूरी तरह हास्या स्पगद ही लगती है। मसलन, सत्ता से जुड़ी खबरों को सार्वजनिक करने के लिए कैबिनेट सचिव या मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी ही पुलिस महानिदेशक उनके साथ कदमताल करते हुए प्रेस रूम में दाखिल होते हैं और बयान को पढ़ने के बाद काजू-मिठाई-कॉफी का दौर चलाने का हुक्म  देने के बाद फौरन रूखसत हो जाते हैं। खैर, बहरहाल, सेंट जेम्स पैलेस ने बच्चे के लिंग के बारे में लगाई जा रही अटकलों को भी खारिज किया है। उसके मुताबिक, केट और विलियम दोनों ही यह नहीं जानते कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की। उन्होंने बच्चे के जन्म लेने तक यह बात जाहिर न करने को कहा है। बच्चे की डिलिवरी क्वीन की पूर्व गायनेकॉलजिस्ट मार्कस सेशेल करेंगी। उनकी मदद के लिए क्वीन के मौजूदा गायनेकॉलजिस्ट ऐलन फार्दिंग भी साथ रहेंगे।

टेलिग्राफ के मुताबिक प्रिंस विलियम ने रॉयल एयरफोर्स से सिर्फ दो हफ्ते की पैटर्निटी लीव ली है। डिलिवरी तक केट या तो केनसिंगटन पैलेस में रहेंगी या बर्कशायर में अपने पैरंट्स के घर पर। अगर पैरंट्स के घर पर ही उन्हें लेबर पेन उठता है तो बर्कशायर के रॉयल हॉस्पिटल में भी डिविलरी के लिए इमरजेंसी इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *