ब्रिटिश राजमहल में खुशियां: ऐलान होगा, ढिंढोरा नहीं

सामान्य तरीके से ही होगा केट मिडलटन का प्रसव

लंदन : राजमहल ने तय किया है कि गर्भवती राजकुमारी केट मिडलटन कुदरती तरीके से अपने बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। मतलब यह कि इस प्रसव में कैंची-चाकू की आलमारी नहीं खोली जाएगी। खबर है कि पूरे दौरान प्रिंस विलियम उनके साथ बने रहेंगे। रॉयल परिवार के कर्मचारियों के मुताबिक, भावी किंग या क्वीन का जन्म पैडिंगटन के सेंट मैरी हॉस्पिटल के प्राइवेड लिंडो विंग में होगा। यहीं पर प्रिंस विलियम का भी जन्म हुआ था। डिलिवरी अगले महीने होने की संभावना है। उधर केट के प्रसव और आने वाले बच्चे पर चर्चाओं का बाजार उमड़ गया है। चर्चा तो यह तक है कि केट को प्रसव की पीड़ा से निजात दिलाने के लिए मनोविज्ञानियों का सहयोग लिया जा सकता है। इस प्रक्रिया को सम्मोहन यानी हेप्नोचटाइज करना भी कहा जाता है।

आगे पढ़ें