लिंग-परीक्षण में आमिर-किरण से भी हो सकती है पूछताछ

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

उसी डॉक्टर से शाहरूख-गौरी ने किया था सम्पर्क

मुम्बई : शाहरुख और गौरी खान के गर्भस्थ बेटे को लेकर लगी आग अभी तक बुझने वाली नहीं दिख रही है। हां, यह दीगर बात है कि इस विवाद के किसी निष्कर्ष तक पहुंचने का रास्ता जरूर दिखने लगा है। खबर है कि शाहरूख और गौरी ने उसी डॉक्टर से संपर्क किया था जिससे आमिर खान और किरण राव भी कभी पहले अपनी सरॉगसी के लिए संपर्क साधा था। अब इस सुराग के बाद जांच में जुटी अफसरों की टीम इसी डॉक्टर से पूछताछ करने की तैयारी में हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी जांच जारी है और वे जानकारी जुटा रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी एक बार फिर से पापा-ममी बनने वाले हैं। चर्चा तो यहां तक रही कि वे एक बेबी बॉय के पैरंट्स बनने वाले हैं। इस मामले में रेडियोलॉजिस्ट असोसिएशन ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग से खबरों की जांच करने को कहा है, जिनमें सरॉगसी के जरिए शाहरुख के होने वाले बच्चे को लड़का बताया गया है। राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, खुद शाहरुख या उनकी पत्नी गौरी ने तीसरे बच्चे के होने की खबर की अब तक न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।

प्री-कॉन्सेप्शन प्री-नेटल डायग्नॉस्टिक टेक्नीक (पीसीपीएनडीटी) के संयोजक डॉ. जिग्नेश ठक्कर ने कहा, ‘हमने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को लिखा है कि वह पता लगाए कि ऐक्टर को पैदा न हुए बच्चे के लिंग का कैसे पता लगा, क्योंकि इसका पता लगाना भारत में अवैध है।’

मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में सेक्स रेशियो एकतरफा होने की वजह से रेडियोलॉजिस्ट्स अवैध रूप से लिंग का पता लगाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। हेल्थ मिनिस्टर सुरेश शेट्टी समेत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजे गए मेल में आईआरआईए ने मामले की जांच करने को कहा है और साथ ही जो भी इसके लिए जिम्मेदार हों, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

डॉक्टरों का कहना है कि सिलेब्रिटीज के मामले में इस कानून का उल्लंघन किया जाता है। डॉ. ठक्कर ने कहा, ‘अगर खबरें सही हैं, तो इसका मतलब यह हुआ कि सिलेब्रिटीज आसानी से इस कानून का उल्लंघन कर सकते हैं।’ दूसरी ओर, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि लिंग का पता देश के बाहर करवाया गया हो, तो पीसीपीएनडीटी ऐक्ट अप्लाई नहीं होता है।

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शाहरुख और गौरी सरॉगसी के जरिए एक बेबी बॉय एक्सपेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि तीसरे बच्चे का फैसला गौरी खान का था और वह सरॉगसी के जरिए ऐसा करना चाहती थीं। खबर के मुताबिक, शाहरुख और गौरी ने उसी डॉक्टर से संपर्क किया, जिनसे आमिर खान और किरण राव भी अपनी सरॉगसी के लिए संपर्क कर चुके हैं।

भ्रूण के लिंग-परीक्षण को लेकर उठ रहे प्रकरणों को यदि आप देखना चाहें तो कृपया क्लिक करें: विवाद गर्भस्थ भ्रूण के लिंग-परीक्षण का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *