यौन-उत्पीड़न पर फारूख अब्दुल्ला बेशर्मी पर आमादा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

बोले:- अब लड़कियों से बात करने में जेल का खतरा लगने लगा

नई दिल्ली : यौन शोषण के आरोपों में घिरे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार गांगुली के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने ऐसा बयान दे डाला है जिससे विवाद खड़ा हो गया है. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अब तो लड़कियों से बात करने में ही डर लगने लगा है.

फारुख अब्दुल्ला से जब एके गांगुली मामले में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘अब तो ये हालत हो गई है कि आजकल लड़की से बात करने में भी डर लगने लगा है. बल्कि हम तो समझते हैं कि हम में से अब किसी को सेक्रेटरी ही नहीं रखनी है लड़की. खुदा-ना-खास्ता हमारे खिलाफ शिकायत न हो जाए और हम ही जेल न पहुंच जाएं. हालत ऐसी हो गई है. मैं मानता हूं कि हिंदुस्तान में रेप बढ़ गए हैं. ऐसी बात नहीं है कि ऐसा नहीं है, मगर कहीं तो कोई रुकावट होनी चाहिए.’

जब एक रिपोर्टर ने फारुख अब्दुल्ला से पूछा कि क्या आप लड़कियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो उन्होंने तुरंत ही अपने सुर बदल दिए और कहा, ‘नहीं, मैं लड़कियों को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा हूं. मैं इसके लिए समाज को जिम्मेदार ठहरा रहा हूं. समाज ऐसी स्थिति में पहुंच गया है कि अब एक तरफ से दूसरी तरफ को दबाव बढ़ने लगा है. अफसोस इस बात का है कि पहले तो रेप होना ही नहीं चाहिए. लेकिन हिंदुस्तान में ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं. क्योंकि औरतों की संख्या में कमी आई है, घर में अगर लड़का पैदा होता है तो हम खुश होते हैं. वहीं लड़की के होने पर रोने लगते हैं, जबकि लड़कियों का भी समाज में होना बहुत जरूरी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *