नोएडा का बड़ा दारोगा वैभव सस्पेंड, कई का कद छांटा

दोलत्ती

: मुख्यमंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, कलानिधि नैथानी समेत 14 अफसर इधर-उधर :
दोलत्ती संवाददाता
लखनऊ : एक महिला से अश्‍लील वीडियो-चैट की वायरल वीडियो की गुजरात के फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट में नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण के दावे की धज्जियां उड़ गईं। रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने वैभव कृष्णा को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले में झूल रहे अफसरों को भी पद से हटा दिया गया है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद भेज दिया गया है। हालांकि सच यही है कि इस मामले में कई दिनों तक लटकाने से सरकारी की छवि पर एक डरावना धब्‍बा जरूर लग गया है। कुछ भी हो, हैरत की बात तो जरूर है कि जिन पांच आईपीएस अफसरों पर घूस लेने-देने और षडयंत्र रचने का आरोप लगाया गया था, उस पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं होना चिंता का विषय बना हुआ है।
फोरेंसिव लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पाई गई जिसे वैभव कृष्णा ने बताया था फर्जी पाया गया था।फोरेंसिक जांच में सामने आय़ा कि वीडियो एडिटेड और मार्फ्ड नहीं था। मुख्‍यमंत्री ने इस वीडियाे रिपोर्ट को देखा और उसके बाद वैभव पर ‍निलंबन की तलवार चला दी।
हैरत की बात है कि वैभव ने ही वायरल वीडियो के संबंध में खुद कराई थी एफआईआर। शासन ने इस मामले में मेरठ के एडीजी और आईजी को दी थी जांच। जांच के दौरान आईजी ने फोरेंसिक लैब को भेजा था वीडियो
वैभव ने पत्रकार वार्ता खुद बुलाकर दी जी जानकारी, और पत्रकार वार्ता में शासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को कर दिया था लीक। अधिकारी आचरण नियमावली के उल्लंघन किये जाने के कारण सस्पेंड हुए वैभव कृष्णा। वैभव कृष्णा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी, लखनऊ के एडीजी एसएन साबत करेंगे जांच, जल्द से जल्द देनी होगी रिपोर्ट।
उधर शासन ने यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसमें नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण सस्पेंड, कलानिधि नैथानी गाजियाबाद एसएसपी बने, शिवहरि मीणा सुल्तानपुर एसपी, संतोष कुमार मिश्रा रामपुर एसपी , रामपुर एसपी अजय पाल शर्मा हटाए गए , गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह भी हटे, आकाश तोमर एसएसपी इटावा बनाए गए, अरविंद चतुर्वेदी एसपी बाराबंकी, ओमप्रकाश सिंह एसपी गाजीपुर, मुनीराज एसएसपी झांसी बनाए गए, गौरव भंसवाल एसपी हाथरस बने, सिद्धार्थ मीणा बांदा के नए एसपी बने, गणेश साहा पर भी गिरी गाज । मानवाधिकार में भेजे गए गणेश साहा और राजीव नारायण मुरादाबाद पीएसी भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *