लंदन में गुच्‍ची के चक्‍कर में नवाज शरीफ ने किया लन्‍दन में झंझट, महिला से अभद्रता। बोले:- फोटू काहे खींची बे?

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: उरी हादसे में भारत से तनाव और सार्क सम्‍मेलन के बहिष्‍कार की नौबत, नवाज लंदन में खरीददारी में व्‍य‍स्‍त : श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और भूटान ने भी सार्क सम्‍मेलन से किया किनारा : पानी के संकट में भी बहुत बुरी तरह फंस चुका है पाकिस्‍तान :

लंदन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन के हाई फैशन रिटेल स्टोर हैरोड्स में खरीदारी करते हुए दिखाई दिए हैं। लंदन के शॉपिंग मॉल में खरीददारी करते हुए नवाज शरीफ की एक महिला ने फोटो लेनी चाही तो नवाज ने महिला के साथ बदसलूकी की। नवाज के साथ मौजूद टीम के सदस्यों ने महिला को फोटो खींचने से रोका और उसके साथ धक्का-मुक्की जैसा सलूक किया गया।

‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन स्थित डेटा साइंटिस्ट शोएब तैमूर ने ट्वीट किया है कि, नवाज शरीफ को हैरोड्स में गुच्ची जूते खरीदते देखा गया है। लंदन में नवाज इस समय खरीददारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं। लेकिन लंदन में नवाज शरीफ खुद को एक पाकिस्तानी नागरिक की ओर से अप्रोच किए जाने पर घबरा गए। जब नवाज मॉल में शॉपिंग कर रहे थे तो वहां मौजूद एक महिला ने उनकी फोटो खींचने को कहा तो इस बात पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की टीम को यह बहुत नागवार गुजरा और उन्होंने महिला को रोका। यहां तक की हैरोड्स मॉल के सिक्योरिटी स्टाफ ने भी महिला से उसका फोन ले लिया और उससे पूछताछ की गई।

महिला से सवाल किया गया कि वो स्टोर में किसी मर्द साथी के बगैर क्यों मौजूद है? महिला को बाद में लंदन स्थित पकिस्तान हाई कमीशन ले जाया गया। महिला से कहा गया कि अगर वो हैरोड्स में शॉपिंग करते नवाज शरीफ से सवाल पूछेंगी तो हाईकमीशन आपको समन करेंगे।

बता दें कि उरी हमले के बाद से भारत-पकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। लेकिन पकिस्तान के प्रधानमंत्री इस समय शॉपिंग और घूमने फिरने में व्यस्त हैं। जिसपर नवाज के विरोधी इमरान खान ने नवाज पर हमला बोला है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने भी नवाज शरीफ पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘पूर्वी सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव का माहौल है, जबकि प्रधानमंत्री लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *