बधाई हो अखिलेश। बसपा का एक और बेईमान व भू-माफिया तुम्‍हारी पार्टी में शामिल हो गया

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: लोकायुक्‍त द्वारा घोषित बेईमान और भू-माफिया करार दिया जा चुका है अयोध्‍या प्रसाद पाल : फतेहपुर के अयाहशाह विधायक हैं अयोध्‍या प्रसाद : बसपा ने जब अयोध्‍या को टिकट नहीं दिया तो उसने अखिलेश यादव का दामन थामा : अब अतीक अहमद की प्रतीक्षा भी रेड-कार्पेट बिछा कर की जा रही :

लखनऊ : अखिलेश यादव की अब बेईमानी, भ्रष्‍टाचार और भू-माफियाओं की फेहरिस्‍त शायद सबसे बड़ी लम्‍बी होने वाली है। ताजा खबर है कि फतेहपुर की अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक अयोध्या प्रसाद पाल सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अयोध्‍या प्रसाद पाल इसके पहले तक बसपा में थे और बाकायदा मंत्री भी बनाये गये थे। लेकिन लोकायुक्‍त की जांच में उन्‍हें घोषित तौर पर बेईमान, भ्रष्‍ट और एक बड़ा भू-माफिया करार दे दिया गया था। सपा अब अयोध्‍या को अपना प्रत्याशी बना सकती है।

लोकयुक्त की जांच में जमीनों पर कब्जे और भ्रष्टाचार के दोषी ठहराये गए फतेहपुर की अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक अयोध्या प्रसाद पाल सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अयोध्या पाल ने कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और सपा में शामिल होने की ख्वाहिश जताई। मुख्यमंत्री ने सपा में शामिल करने की झंडी दे दी है। पाल ने समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का वादा किया है। ध्यान रहे चार बार के विधायक अयोध्या पाल वर्ष 2007 की बसपा सरकार में मंत्री थे, इस दौरान उन पर मोहनलालगंज समेत कई स्थानों पर जमीनों पर कब्जा करने का इल्जाम लगा था। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त के यहां शिकायत दाखिल की गयी थी। जांच में दोषी पाया गया था। सूत्रों का कहना है कि बावजूद इसके बसपा ने उन्हें फिर से पहले प्रत्याशी घोषित किया था, मगर गत दिनों टिकट काट दिया था।

फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसे सामान्य मुलाकात कहा जा रहा है, मगर अंदर खाने चर्चा है कि वह परिवार के सदस्यों के लिए टिकट की चाहत में मुख्यमंत्री से मिले थे। ध्यान रहे, अतीक के आपराधिक इतिहास को देखते हुए मुख्यमंत्री उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं देते रहे हैं मगर सियासी परिदृश्य में इस मुलाकात को लेकर ढेरों कयास लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *