नवजात न्‍यूज चैनलों की पैंट ढीली, सेलरी मांगने गयी रिपोर्टर की आफिस में पिटाई

बिटिया खबर
: हादसा एक नवजात टीवी न्‍यूज चैनल का, कुकुरमुत्‍तों की तरह पत्रकारिता का चेहरा काला : इस चैनल में रिपोर्टर है यह महिला, साथ में कैमरामैन को भी पीटा-धमकाया : पिछले बरस एक महिला रिपोर्टर पर सूचना विभाग में ही एक गुंडे रिपोर्टर ने लात मारी थी :

कुमार सौवीर
लखनऊ : अब तो साफ दिखने लगा है कि कुकुरमुत्‍तों की तरह उगते जा रहे न्‍यूज चैनलों ने पत्रकारिता की खोपड़ी मूंड़ कर सरेआम-सरेबाजार उसका जुलूस निकालने का अभियान छेड़ दिया है। किसी दबंग-बाहुबली या माफिया-सरगना की तरह ऐसे चैनलों के प्रभारी किसी सड़कछाप गुंडे की तरह अपने सहकर्मियों के साथ घटिया व्‍यवहार कर रहे हैं। बात-बात पर गाली दे देना, डपट देना, बेइज्‍जत कर देना इन बाहुबलियों के बायें हाथ की हरकत बनती जा रही है। हालत यह है कि किसी घटिया चौंपतिया अखबार की तरह बनते जा चुके हैं न्‍यूज-चैनल।
हाल ही खुद को जम्‍मू-कश्‍मीर से जुड़े एक न्‍यूज चैनल के एक प्रबंधक और ब्‍यूरो प्रमुख ने अपनी एक महिला पत्रकार और उसके साथ कैमरामैन के साथ हरकत की है, वह इस शर्मनाक हालात की नाक-कान काट डालने से भी ज्‍यादा वीभत्‍स बताया जाता है। सूत्र बताते हैं कि इस चैनल के बाहुबली प्रबंधक ने रिपोर्टरों के वेतन की भुगतान की बात पर अपने इन पत्रकारों के साथ बेहद शर्मनाक अभद्रता और पिटाईकी है। बताते हैं कि इन लोगों के साथ हाथापाई के साथ ही साथ उन्‍हें सरेआम बेहद गंदी गालियां भी देते हुए भगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार इस दबंग और तथाकथित चैनल के स्टेट हेड की करतूत को लेकर भारी आक्रोश व्‍याप्‍त हो गया है। बताते हैं कि इस चैनल के प्रभारी ने यहां की एक महिला रिपोर्टर और एक कैमरामैन के वेतन का भुगतान कई महीनों का बकाया कर रखा था। कई बार इन लोगों ने अपनी सैलरी मांगने की कोशिश की। कल शाम इस महिला पत्रकार और उसके कैमरामैन ने जब आफिस में वेतन के भुगतान की बात की, तो प्रभारी हत्‍थे से उखड़ गये। बताते हैं कि प्रभारी ने इन पत्रकारों की सरेराह बेइज़्ज़ती और हाथापाई कर दी। काम के एवज में पैसा मांगने वाले एम्प्लॉई को आफिस से निकाला और बाहर धमकी देकर महिला पत्रकार और कैमरामैन से की दबंगई। इस न्यूज़ चैनल के स्टेट हेड बने प्रभारी के खिलाफ़ आपराधिक मामले बताये जाते हैं।
विवाद के बाद मौके पर पहुँची यूपी 100 की टीम दोनो पक्षो को थाने लेकर पहुँची गोमतीनगर थाने।
आपको बता दें कि करीब एक बरस पहले एक नवोदित महिला रिपोर्टर को उसके ही चैनल के एक प्रभारी ने सूचना विभाग मुख्‍यालय में लात मार दिया था। इसको लेकर भी खासा हंगामा खड़ा हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *